Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया। ट्रंप प्रशासन ने पहले भारत पर 25% का टैरिफ लगाया था, वहीं अब रूसी तेल की खरीद पर एक्स्ट्रा 25% का टैक्स भी लागू कर दिया है। 27 अगस्त से लागू हो रहे इस फैसले के बाद भारत पर कुल 50% टैरिफ का बोझ पड़ेगा। यही वजह है कि मंगलवार को बाजार की शुरुआत ही बड़ी गिरावट के साथ हुई।
खुलते ही टूटा शेयर बाजार
कारोबार के पहले ही दिन निवेशकों को झटका लगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 81,635.91 की तुलना में भारी गिरावट के साथ 81,377.39 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स देखते ही देखते और टूटकर 81,063.26 तक पहुंच गया।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट
आज के कारोबार में न सिर्फ सेंसेक्स बल्कि निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 570 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 170 अंक तक गिर गया। यह स्थिति निवेशकों के बीच बेचैनी और अनिश्चितता को और बढ़ाती नजर आई।
ये भी पढ़ें- Stock Market Holiday: गणेश चतुर्थी पर बंद रहेगी ट्रेडिंग, इस हफ्ते कितने दिन खुलेगा बाजार?
आगे क्या हो सकता है असर?
इधर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अमेरिका के इस फैसले से भारत की आयात लागत और बढ़ेगी, जिसका सीधा असर इंवेस्टर्स पर पड़ा है। अगर अमेरिकी टैरिफ को लेकर जल्द कोई राहत नहीं मिलती, तो बाजार में उतार-चढ़ाव और तेज हो सकता है। इवेस्टर्स को फिलहाल सतर्क रहना चाहिए और किसी भी बड़े निवेश से पहले बाजार की दिशा का इंतजार करना बेहतर होगा।