Stock Market Holiday: भारतीय शेयर मार्केट के निवेशकों के लिए इस हफ्ते ट्रेडिंग से जुड़े कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। अगस्त महीने में छुट्टियों की वजह से निवेशकों के पास कारोबार करने के लिए केवल 25, 26, 28 और 29 अगस्त को चार दिन ही उपलब्ध होंगे। बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) की सूची के मुताबिक, अगस्त में दो सार्वजनिक अवकाश स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी तय किए गए हैं।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश के सबसे बड़े एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई पर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस दिन को अनिवार्य अवकाश घोषित किए जाने के कारण हर साल की तरह इस बार भी मुंबई स्थित एक्सचेंजों में कोई कारोबार नहीं होगा।
सितंबर और अक्टूबर की छुट्टियां
अगस्त महीने के बाद, सितंबर में शेयर बाजार में शनिवार और रविवार के अलावा कोई अतिरिक्त अवकाश नहीं रहेगा। लेकिन अक्टूबर में निवेशकों को कई छुट्टियां मिलेंगी। 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 21 अक्टूबर (दिवाली – लक्ष्मी पूजन) और 22 अक्टूबर (दिवाली बलिप्रतिपदा) को बाजार बंद रहेगा। खास बात यह है कि दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 5 नवंबर (गुरुनानक जयंती) और साल के अंत में 25 दिसंबर (क्रिसमस) पर भी अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ें- FASTag Annual Pass को एक्टिव करने का क्या है Step-by-Step प्रोसेस, ये होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बैंकिंग सेवाओं पर असर
शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि कई राज्यों में बैंक भी गणेश चतुर्थी पर बंद रहेंगे। 27 अगस्त को अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी, भुवनेश्वर और विजयवाड़ा समेत कई शहरों में बैंकों की शाखाएं काम नहीं करेंगी।
कौन-कौन से सेगमेंट्स रहेंगे बंद?
बीएसई की सूचना के अनुसार, 27 अगस्त को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड्स, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स जैसे सभी सेगमेंट्स में कारोबार पूरी तरह ठप रहेगा।