EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हवाई सफर अब होगा और भी आरामदायक, अडाणी वन और ICICI बैंक लाया नई डिजिटल लाउंज सुविधा


Adani News: भारत के हवाई अड्डों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब एयरपोर्ट का इंतजार आसान और आरामदायक होने वाला है। अब तक एयरपोर्ट का डाउनटाइम, यानी उड़ान से पहले का समय थका देने वाला, भीड़-भाड़ भरा और कभी-कभी तनावपूर्ण हुआ करता था। लेकिन अब अडाणी वन और ICICI बैंक की साझेदारी से यात्रियों को एक प्रीमियम, स्मार्ट और पूरी तरह से डिजिटल लाउंज एक्सेस अनुभव मिल सकेगा। यह पहल न सिर्फ आरामदायक है बल्कि पूरी तरह से तकनीकों पर भी आधारित है, जो लाउंज में एंट्री को सहज और पर्सनल बना देती है।

नो थर्ड पार्टी इंटरफेयर

इस सुविधा के बाद अब से यात्रियों को न प्रायॉरिटी पास की जरूरत होगी, न ही किसी तीसरे पक्ष के ऐप्स की अवेलेबिलिटी चाहिए होगी। लाउंज में एंट्री के लिए आपको सिर्फ अपना ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और अडाणी वन ऐप की जरूरत होगी। यह सुविधा यात्रियों को वही देती है जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत होती है यानी कि शांति, सुविधा और कंट्रोल।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: गौतम अडाणी की प्राइम एयरो के साथ डील, ITPL की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना मकसद

ऐप से करें डायरेक्ट एंट्री

अब लाउंज में प्रवेश करने के लिए न तो आपको कतार में खड़े होना पड़ेगा और न ही किसी कूपन या कागज की जरूरत पड़ेगी। ये हैं एंट्री स्टेप्स:-

—विज्ञापन—
  • ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड को अडाणी वन ऐप से लिंक करें।
  • ऐप में लाउंज की रीयल-टाइम उपलब्धता चेक करें।
  • बस इसके बाद सीधा प्रवेश करें, फिजिकल कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यह सब कुछ ही टैप में हो जाने वाला काम है और आप मिनटों में एयरपोर्ट की भीड़ से निकलकर लाउंज में पहुंच जाएंगे।

कस्टमाइज्ड लाउंज एक्सपीरियंस

  • एक बार लाउंज में आने के बाद अनुभव पूरी तरह से आपकी पसंद के हिसाब से आपको मिल जाएगा।
  • आप चाहें तो खिड़की के पास बैठें या कहीं और भी।
  • अपनी पसंद का खाना पहले से ऑर्डर करें।
  • जरूरत पड़ने पर डिजिटल कंसीयज से सहायता लें।
  • अडाणी वन ऐप न सिर्फ आपकी प्राथमिकताएं याद रखता है बल्कि हर बार आपको बेहतर अनुभव देने की दिशा में काम करता है।

हर बार कुछ नया और खास

ICICI बैंक और अडाणी वन की साझेदारी केवल एक बार की सुविधा नहीं है बल्कि एक लॉयल्टी-फर्स्ट सिस्टम का निर्माण है। इससे मिलने वाले फायदे:

  • बार-बार यात्रा करने पर विशेष ऑफर और छूट मिलेगी।
  • नई सेवाओं तक आप जल्दी पहुंच सकेंगे।
  • हर विजिट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स या विशेष लाभ मिलेंगे।
  • हर उड़ान के साथ आपका अनुभव बेहतर होता जाएगा।

भविष्य के लिए डिजिटल और सुरक्षित सुविधा

अब एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का जमाना बदल चुका है। इसलिए, आपको कोई कागजी पास और फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ मोबाइल ऐप और कार्ड से सबकुछ हो जाएगा। भविष्य में आपको रीयल-टाइम अपडेट, प्री-सीट बुकिंग और हर सुविधा बस 1-2 टैप से मिल जाएगी। यह सुविधा आने वाले समय में भारत के हर हवाई यात्री के लिए एक नया मानक भी स्थापित करेगी।

ये भी पढ़ें- देश के इस परिवार के पास हैं 28,000,000,000,000 लाख करोड़, अडाणी को भी छोड़ा पीछे!