EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

देश के इस परिवार के पास हैं 28,000,000,000,000 लाख करोड़, अडाणी को भी छोड़ा पीछे!


India Most Wealthy Family: बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस लिस्ट सामने आई है। 2025 में भारत के सबसे अमीर परिवारों में इस बार भी अंबानी परिवार ही सबसे ऊपर है। उनकी बिजनेस वैल्यूएशन 28 लाख करोड़ है, जो भारत की GDP के 12वें हिस्से के बराबर है। उनके बाद दूसरे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला का परिवार है। उनकी बिजनेस वैल्यूएशन 1.1 लाख करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 6.5 लाख करोड़ तक पहुंच गई है।

पहले नंबर पर अंबानी परिवार

मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली की लिस्ट में अंबानी परिवार सबसे ऊपर है। बिजनेस वैल्यूएशन 28 लाख करोड़ है, जो भारत की GDP के 12वें हिस्से के बराबर है। इसके बाद कुमार मंगलम बिड़ला के परिवार का नाम आया है, जिनकी बिजनेस वैल्यूएशन 1.1 लाख करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 6.5 लाख करोड़ तक दर्ज की गई है। तीसरे नंबर पर 1 लाख करोड़ की बढ़ोतरी के साथ जिंदल परिवार का नाम है। उनकी बिजनेस वैल्यूएशन 5.7 लाख करोड़ है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: गौतम अडाणी की प्राइम एयरो के साथ डील, ITPL की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना मकसद

फर्स्ट जेनरेशन फैमिली बिजनेस में अडाणी पहले नंबर पर

इसके अलावा, फर्स्ट जेनरेशन फैमिली बिजनेस में गौतम अडाणी का अडाणी ग्रुप पहले नंबर पर है। अडाणी ग्रुप ने 14 लाख करोड़ की बिजनेस वैल्यूएशन के साथ ये स्थान प्राप्त किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि देश की 300 सबसे वैल्यूएबल फैमिली की कुल प्रॉपर्टी 140 लाख करोड़ रुपये (1.6 लाख करोड़ डॉलर) से ज्यादा है। ये देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 40 फीसदी तक है।

—विज्ञापन—

परिवारों की आय में कितनी बढ़ोतरी?

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार अंबानी परिवार की संपत्ति में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गौतम अडाणी के परिवार को ‘पहली पीढ़ी के उद्यमी’ के तौर पर पारिवारिक कारोबारियों में सबसे ऊपर रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में कुमार मंगलम बिड़ला परिवार की संपत्ति 20 फीसदी बढ़ी है, जो अब 6.47 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

लिस्ट में जोड़े गए 100 नए परिवार

इस लिस्ट में पिछली बार के मुकाबले 100 नए परिवारों को जोड़ा गया है, जिसके बाद लिस्ट में 300 नाम हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर इनकी प्रॉपर्टी को संयुक्त रूप से जोड़ा जाए, तो ये 134 लाख करोड़ रुपये के साथ तुर्की और फिनलैंड की संयुक्त GDP से भी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: पिता से मिली हिम्मत, मां-पत्नी भी जुड़ीं; जामनगर से 170 किमी पदयात्रा कर पहुंचे अनंत अंबानी ने श्रीद्वारकाधीश मंदिर में किए दर्शन