Gautam Adani Vietnam investment: दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी ने वियतनाम में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की बात कही है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की ओर से सामने आई है। अडाणी ने वियतनाम की राजधानी हनोई में कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव तो लाम से मुलाकात के दौरान निवेश का प्रस्ताव रखा। रिपोर्ट के अनुसार अडाणी समूह वियतनाम में बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय उर्जा और एआई जैसे क्षेत्रों में भागीदारी को बढ़ाना चाहता है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अडाणी समूह पहले से वियतनाम में मौजूद है। अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्टस एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन द नांग शहर के लिएन चियू पोर्ट के विकास के लिए 2 अरब डॉलर से अधिक के निवेश पर विचार कर रहा है। ये इन्वेस्टमेंट वियतनामी सरकार की सहमति के बाद ही संभव हो पाया है। अगर 10 अरब डॉलर का निवेश वियतनाम में होता है तो यह वियतनाम में किसी विदेशी कंपनी का सबसे बड़ा निवेश होगा।
ये भी पढ़ेंः अडाणी एंटरप्राइजेज की कमाई में इन्फ्रा बिजनेस का 74% योगदान, FY26 के Q1 के सामने आए नतीजे
हरित उर्जा और पोर्ट के विकास पर जोर
बता दें कि हाल ही में अडाणी ने चीन का दौरा भी किया था। जहां पर उन्होंने उपकरण आपूर्तिकर्ताओं से रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की थी। गौरतलब है अडाणी समूह अब एशिया में अधिक से अधिक निवेश करना चाहता है। ऐसे में उनका पूरा जोर पूर्वी एशिया की ओर है। वियतनाम निर्माण और लॉजिस्टिक्स हब के तौर पर विकसित हो रहा है। ऐसे में अडाणी समूह का निवेश आर्थिक विकास रणनीति के साथ पूरी तरह मेल खाता है। हरित उर्जा और बदंरगाहों के विकास में अडाणी समूह की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ेंः ट्रंप के टैरिफ से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 545 और निफ्टी में 160 अंक की गिरावट