EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अडाणी समूह के ACC सीमेंट ने 12% ग्रोथ से साथ बनाया रिकॉर्ड, साल की पहली तिमाही में किया बेहतरीन प्रदर्शन


भारत की सबसे भरोसेमंद अडाणी समूह की भवन निर्माण मैटेरियल कंपनी ACC लिमिटेड ने 30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने इस तिमाही में कमाल का प्रदर्शन किया और बिक्री, ऑपरेशनल दक्षता और पर्यावरण के अपनी अहम जिम्मेदारी निभाते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री, लागत कम करने और डिजिटल बदलाव पर फोकस वाली रणनीति के दम पर ACC ने बाजार में अपनी लीडरशिप को और मजबूत किया है।

12 प्रतिशत ज्यादा हुई बिक्री

ACC ने इस तिमाही में 11.5 मिलियन टन सीमेंट बेचा, जो पिछले साल के मुकाबले 12% ज्यादा है और इस तिमाही सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। कंपनी ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 7.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 15% ज्यादा है। बात करें प्रति टन प्रॉफिट की तो वो 6.78 रुपये और मार्जिन 12.8% रहा है। ऐसे में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.75 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 4% ज्यादा है। प्रति शेयर कमाई (EPS) 19.9 रुपये रही, जो पिछले साल से 0.7 रुपये अधिक है। इसके अलावा, कंपनी ने सिंधि में 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष की नई ग्राइंडिंग यूनिट शुरू भी की और इससे अपने रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMX) बिजनेस को बढ़ाया, जिसमें 1.1 मौजूदा प्लांट्स के साथ 1.2 नए प्लांट्स जोड़े गए।

—विज्ञापन—

लागत में आई कमी

ACC ने ऑपरेशनल दक्षता और लागत कम करने में शानदार काम किया है। कंपनी ने अपनी ग्रीन एनर्जी हिस्सेदारी को 26.2% तक बढ़ाया, जिसमें वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (WHRS) का हिस्सा 9.9% से बढ़कर 13.9% और सोलर पावर का हिस्सा 3.4% से बढ़कर 11.3% हो गया। कंपनी का प्लान FY28 से पहले 60% ग्रीन एनर्जी हासिल करने का है, जिसके लिए क्लियर रोडमैप और निवेश तैयार हैं। सस्ते आयातित पेटकोक, बेहतर लिंकेज और अडाणी ग्रुप की दूसरी कंपनियों के साथ कोऑर्डिनेशन की वजह से भट्ठी के ईंधन की लागत 10% कम होकर 1.75 रुपये प्रति 1000 Kcal से 1.56 रुपये हो गई। वहीं, लॉजिस्टिक्स की लागत भी 5% कम होकर 972 रुपये प्रति टन हो गई, जो दक्षता बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट्स और सड़क से डायरेक्ट डिस्पैच में 2% की बढ़ोतरी से हुआ। इस दौरान थर्मल दक्षता में भी सुधार हुआ, जिसमें थर्मल वैल्यू 7388 KCal रही, जो पिछले साल से 1 KCal बेहतर है। कंपनी को अगली तिमाहियों में और बेहतरी की उम्मीद है।

सस्टेनेबिलिटी हुई मजबूत

ACC और उसकी पैरेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने साइंस-बेस्ड टारगेट्स इनिशिएटिव (SBTi) से नेट-जीरो और शॉर्ट-टर्म टारगेट्स की मान्यता हासिल की है। यह उपलब्धि भारत में सिर्फ इन दो कंपनियों और ग्लोबल लेवल पर चौथी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों को मिली है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिजिटल बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट (BRSR) लॉन्च की है, जो कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही ACC ने ऑपरेशनल टेक्नोलॉजी (OT) साइबरसिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए रिस्क असेसमेंट, रिमोट एक्सेस, और IT-OT नेटवर्क सेग्रीगेशन में सुधार किया, जिससे नेटवर्क मैनेजमेंट और ऑडिट कंप्लायंस बेहतर हुआ है।

—विज्ञापन—

मिले हैं अवॉर्ड्स

ACC को कई बड़े अवॉर्ड्स मिले हैं। TRA रिसर्च के ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2025 में ACC और अंबुजा सीमेंट्स को लगातार तीसरे साल ‘भारत का सबसे भरोसेमंद सीमेंट ब्रांड’ का खिताब मिला। कंपनी को GEEF ग्लोबल इमर्जिंग एनवायरनमेंटल एक्सीलेंस कंपनी ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा, दुर्ग पूजा 2024 कैंपेन ‘विश्वास ए दुर्ग’ ने AFAA अवॉर्ड्स में AI-पावर्ड मल्टीमीडिया कंटेंट कैटेगरी में ब्रॉन्ज अवॉर्ड जीता। ACC को क्लाइमेट चेंज मिटिगेशन के लिए CDP से A- लीडरशिप स्कोर मिला और द इकोनॉमिक टाइम्स ने इसे लगातार तीसरे साल ‘भारत के आइकॉनिक ब्रांड्स 2025’ में शामिल किया।

बढ़ी है सीमेंट की डिमांड

Q1 FY26 में सीमेंट की डिमांड 4% की दर से बढ़ी, जो अच्छी इकोनॉमिक कंडीशंस और हाउसिंग व इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट्स से लगातार डिमांड की वजह से हुआ। Q2 FY26 के लिए भी डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है। पूरे वित्तीय वर्ष 2026 में सीमेंट की डिमांड 6-7% की दर से बढ़ने की संभावना है, जो किफायती हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ने से प्रेरित है।

देश के इकोनॉमिक गोल्स में देंगे योगदान

ACC लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और CEO विनोद बाहेती ने कहा कि ‘हमने इस साल की शुरुआत तेज और साफ मकसद के साथ की है। हमारा प्रदर्शन हमारी स्मार्ट रणनीति की ताकत दिखाता है, जो प्रीमियम बिक्री, ऑपरेशनल एक्सीलेंस, लागत में कमी, और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट पर टिकी है। बिक्री में लगातार बढ़ोतरी, दक्षता में सुधार और डिजिटल इनिशिएटिव्स हमें अपने कस्टमर्स और स्टेकहोल्डर्स के लिए ज्यादा वैल्यू देने में मदद कर रहे हैं। SBTi से मिली नेट-जीरो टारगेट्स की मान्यता हमें अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है। हम जिम्मेदारी के साथ बिजनेस बढ़ाने, इनोवेशन करने और एक फ्यूचर-रेडी निर्माण सामग्री कंपनी बनाने पर फोकस्ड हैं, जो देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर और इकोनॉमिक गोल्स में बड़ा योगदान दे।’

अडाणी समूह का हिस्सा है ACC लिमिटेड

ACC लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स की सब्सिडियरी और अडाणी समूह का हिस्सा है। यह लगभग नौ दशकों के इतिहास के साथ भारत की सबसे भरोसेमंद निर्माण सामग्री और कंक्रीट सॉल्यूशन कंपनी है। कंपनी ग्रीन एनर्जी, सर्कुलर इकोनॉमी, और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस्ड अपनी सस्टेनेबिलिटी रणनीति को तेजी से लागू कर रही है। अडाणी समूह की लॉजिस्टिक्स, एनर्जी, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन, और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की ताकत का फायदा उठाते हुए, ACC अपनी लीडरशिप पोजिशन को और मजबूत कर रही है।

ये भी पढ़ें- अडाणी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल के बीच 7150 करोड़ की डील, जानिए पूरी डिटेल्स