EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने साल की पहली तिमाही में रचा इतिहास, 71% बढ़ा नेट प्रॉफिट


अडाणी समूह की कंपनी और भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने 30 जून 2025 को समाप्त हुई FY26 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय और ऑपरेशनल नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 71% की शानदार साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही इसमें EBITDA में 14% की बढ़ोतरी और कैश प्रॉफिट में 15% की वृद्धि शामिल है। स्मार्ट मीटरिंग और ट्रांसमिशन लाइनों के क्षेत्र में बेहतरीन ऑन-ग्राउंड एग्जीक्यूशन के दम पर AESL ने उद्योग में अपनी लीडरशिप को और मजबूत किया है।

शानदार रही फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

कंपनी ने Q1 FY26 में कुल आय में 28% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है, जो 7,201 करोड़ रुपये रही। यह वृद्धि स्थिर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, सर्विस-कंसेशन-अरेंजमेंट (SCA) आय में बढ़ोतरी और स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस के बढ़ते योगदान के कारण संभव हुई। वहीं, कंपनी के EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) ने 2,017 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 14% अधिक है।

—विज्ञापन—

कंपनी का मानना है कि यह लक्ष्य ट्रांसमिशन लाइनों और स्मार्ट मीटरिंग सेगमेंट के योगदान से हासिल हुआ है। इसके साथ ही कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 71% की जबरदस्त उछाल आई और यह 509 करोड़ रुपये रहा, जो डबल-डिजिट EBITDA ग्रोथ, कम डेप्रिसिएशन और कम नेट टैक्स के कारण संभव हुआ। कैश प्रॉफिट 1,043 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 15% अधिक है। कंपनी का कैपेक्स इस तिमाही में 70% बढ़कर 2,220 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के Q1 में 1,303 करोड़ रुपये था।

साल के अंत तक 1 करोड़ मीटर इंस्टॉल करने है लक्ष्य

AESL ने इस तिमाही में तीन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स को पूरी तरह से कमीशन किया, जिनमें खावड़ा फेज 1 पार्ट-A, खावड़ा पूलिंग स्टेशन-1 (KPS-1) और सांगोद ट्रांसमिशन शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने WRNES टेलीग्राफ लाइन नामक एक नया ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट भी हासिल किया, जिसके साथ अंडर-कंस्ट्रक्शन ऑर्डर बुक 59,304 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

—विज्ञापन—

स्मार्ट मीटरिंग सेगमेंट में AESL ने इस तिमाही में 24 लाख नए स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए, जिससे कुल इंस्टॉल्ड मीटर्स की संख्या 55.4 लाख हो गई। कंपनी ने 25,000-27,000 मीटर्स प्रति दिन की इंडस्ट्री-लीडिंग रन-रेट हासिल की। AESL का लक्ष्य इस साल 70 लाख नए मीटर्स इंस्टॉल करना है, ताकि FY26 के अंत तक कुल 1 करोड़ मीटर्स का आंकड़ा छू लिया जाए। ट्रांसमिशन सेक्टर में निकट अवधि की टेंडरिंग पाइपलाइन भी मजबूत है, जो लगभग 90,000 करोड़ रुपये की है।

सस्टेनेबिलिटी और ESG परफॉर्मेंस हुआ बेहतर

AESL ने पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस (ESG) के क्षेत्र में भी अच्छी ग्रोथ हासिल की है। जुलाई 2025 में सस्टेनालिटिक्स द्वारा AESL का ESG स्कोर 27.9 से 27.1 हो गया, जो ग्लोबल इलेक्ट्रिक यूटिलिटी इंडस्ट्री के औसत 36.9 से बेहतर है और कंपनी को ‘मीडियम रिस्क’ कैटेगरी में रखता है। FTSE ने जून 2025 में AESL को FTSE4Good इंडेक्स सीरीज में शामिल किया, जिसमें कंपनी का ESG स्कोर 4.4 रहा। यह इंडस्ट्री औसत 2.9 से कहीं अधिक है। इसमें गवर्नेंस में 5.5, सोशल में 4.5 और पर्यावरण में 4.5 का स्कोर शामिल है। इसके अलावा, CDP सप्लाई चेन 2024 स्कोर में AESL ने B (मैनेजमेंट बैंड) से सुधार कर A- (लीडरशिप बैंड) हासिल किया।

Q2 में और भी बेहतर होगा परफॉर्मेंस

AESL के CEO रणदीप पटेल ने कहा कि ‘हमने एक और मजबूत तिमाही दर्ज की है। ऑन-ग्राउंड एग्जीक्यूशन और फोकस्ड ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) के दम पर हमारा प्रोजेक्ट कैपेक्स ग्रोथ लगातार बढ़ रहा है। हमने तीन नई ट्रांसमिशन लाइनों को कमीशन किया और स्मार्ट मीटरिंग में इंडस्ट्री-लीडिंग डेली रन-रेट हासिल किया। पावर डिमांड, अनुकूल रेगुलेटरी सपोर्ट, और मजबूत एनर्जी डायनामिक्स के साथ सेक्टर में ढेर सारे अवसर हैं। हम Q2 से कैपेक्स रोल-आउट और नई बिडिंग एक्टिविटी में मानसून कम होने के बाद बड़ा उछाल देखने की उम्मीद करते हैं।’

पावर डिमांड और एनर्जी रेट्स में बढ़ोतरी के साथ ट्रांसमिशन सेक्टर में अवसर बढ़ रहे हैं। मजबूत रेगुलेटरी सपोर्ट और कंपनी की स्मार्ट कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी के साथ AESL भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।

पावर सेक्टर में है बड़ा योगदान

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL), अडाणी समूह का हिस्सा है और भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। इसके पास एक बड़ा स्मार्ट मीटरिंग पोर्टफोलियो है। कंपनी ट्रांसमिशन लाइनों, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और स्मार्ट मीटरिंग के क्षेत्र में अग्रणी है, जो भारत के पावर सेक्टर में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।