EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आमदनी कम है लेकिन गोल्ड में करना चाहते हैं निवेश? Gold ETF से बन जाएगा काम; जानिए फायदे


सोना भारत में निवेश और परंपरा दोनों का अहम हिस्सा रहा है। लेकिन आज के समय में जब सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा चुकी है, तो आम लोगों के लिए फिजिकल गोल्ड खरीदना मुश्किल हो गया है। ऐसे में Gold ETF एक बेहतरीन और स्मार्ट विकल्प बनकर सामने आया है। आइए जानते हैं कि Gold ETF क्या है, कैसे इसमें निवेश किया जाता है, और इसके क्या फायदे हैं।

क्या है Gold ETF?

Gold ETF (Exchange Traded Fund) एक ऐसा निवेश का विकल्प है, जो आपको डिजिटल तरीके से सोने में निवेश करने की सुविधा देता है। यह बिल्कुल शेयर की तरह स्टॉक एक्सचेंज (NSE/BSE) पर ट्रेड होता है। इसमें निवेश करते समय आपको फिजिकल गोल्ड खरीदने, स्टोर करने या उसकी शुद्धता की चिंता नहीं करनी पड़ती।

—विज्ञापन—

जानिए क्या हैं Gold ETF के फायदे:

  • कम पैसे में शुरुआत
    आप Gold ETF में महज ₹100 से भी कम में निवेश शुरू कर सकते हैं। SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए आप हर हफ्ते या महीने एक तय राशि निवेश कर सकते है।
  • डिजिटल और सुरक्षित
    यह पूरी तरह डिजिटल होता है, जिससे चोरी या नुकसान का खतरा नहीं रहता। फिजिकल गोल्ड की तरह इसे रखने के लिए लॉकर की जरूरत नहीं होती।
  • लिक्विडिटी
    ETF को कभी भी बाजार खुलने पर खरीदा या बेचा जा सकता है। फिजिकल गोल्ड की तुलना में इसे बेचना बेहद आसान है।
  • कम खर्च और टैक्स में बचत
    इसमें म्यूचुअल फंड के मुकाबले एक्सपेंस रेशियो कम होता है और डिविडेंड पर कोई टैक्स नहीं लगता। साथ ही निकासी पर कोई एग्जिट लोड नहीं है।
  • शुद्धता की गारंटी
    Gold ETF की कीमतें बाजार में सोने की दर पर आधारित होती हैं और इसमें 99.5% या उससे ज्यादा शुद्धता सुनिश्चित होती है।

ये भी पढ़ें:

घर बैठे हर महीने होगी 9000 रुपये की कमाई, पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम के बारे में पता है?

—विज्ञापन—

Gold ETF में कैसे करें निवेश?

Gold ETF में निवेश के लिए आपके पास Demat और Trading अकाउंट होना जरूरी है। आप अपने ब्रोकर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे Zerodha, Groww, Upstox आदि) के जरिए ETF खरीद सकते हैं। ETF की खरीद और बिक्री शेयर की तरह ही होती है। जब चाहें, बाजार खुलने पर बेच सकते हैं और पैसा अगले दिन आपके बैंक खाते में आ जाता है।

 

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे निवेश से जुड़ी सलाह के रूप में न लें। न्यूज़ 24 डिजिटल सभी पाठकों को सलाह देता है कि किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।