EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

DLF कैमेलियास में जोमैटो फाउंडर का सुपर लग्जरी आशियाना! जानिए अब कितनी है दीपिंदर गोयल के इस फ्लैट की कीमत


जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने हाल ही में गुरुग्राम के सबसे महंगे और लग्ज़री प्रोजेक्ट ‘DLF कैमेलियास’ में एक भव्य अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन कराया है। ये फ्लैट उन्होंने अगस्त 2022 में खरीदा था, लेकिन इसकी कागजी कार्रवाई इस साल 17 मार्च को पूरी हुई। इस अपार्टमेंट की कीमत ₹52.3 करोड़ है और स्टांप ड्यूटी के तौर पर ₹3.66 करोड़ का भुगतान किया गया।

कितना बड़ा है यह फ्लैट?

यह कोई आम फ्लैट नहीं, बल्कि 10,813 वर्ग फुट में फैला एक सुपर-लग्ज़री अपार्टमेंट है, जिसमें 5 प्राइवेट पार्किंग स्लॉट्स भी हैं। DLF कैमेलियास, गुरुग्राम के पॉश DLF फेज 5 में 17.5 एकड़ में फैला हुआ एक अल्ट्रा-लग्ज़री प्रोजेक्ट है। इसे देश के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है। यहाँ की सुविधाएं किसी 7 स्टार होटल जैसी हैं, जैसे कि हाई-एंड क्लब हाउस, प्राइवेट स्पा, हाई लेवल सिक्योरिटी, लैंडस्केप गार्डन और प्राइवेट लिफ्ट।

—विज्ञापन—

बड़े-बड़े नाम कर रहे हैं इन्वेस्टमेंट

दीपिंदर गोयल अकेले नहीं हैं जो यहाँ आकर्षित हुए हैं। दिसंबर 2024 में, इन्फो-एक्स टेक्नोलॉजी के सीईओ ऋषि पारती ने ₹190 करोड़ में एक पेंटहाउस खरीदा। वहीं फरवरी में, वी बाज़ार के सीएमडी हेमंत अग्रवाल की पत्नी ने ₹95 करोड़ में एक फ्लैट खरीदा।

क्या थी कीमत? अब कितनी हो गई है?

जब DLF ने 2014 में यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया था, तब फ्लैट्स की कीमत ₹22,500 प्रति वर्ग फुट थी। आज यह दर ₹1 लाख प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई है। इस हिसाब से दीपिंदर गोयल का 10,813 वर्ग फुट का फ्लैट अब लगभग ₹108 करोड़ से ₹110 करोड़ तक का हो सकता है यानी तीन साल में दोगुनी कीमत!

—विज्ञापन—

दीपिंदर गोयल की लग्जरी लाइफस्टाइल

रियल एस्टेट में निवेश के साथ ही दीपींदर गोयल गाड़ियों के भी शौकीन हैं। गोयल के पास कई लग्ज़री कारें हैं, जिनमें, लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेराटो, फेरारी रोमा, एस्टन मार्टिन DB12, पोर्श 911 टर्बो एस, बीएमडब्ल्यू M8 कंपटीशन, पोर्श कैरेरा S और लेम्बोर्गिनी उरुस शामिल है।