EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अडाणी ग्रुप ने ‘हम करके दिखाते हैं’ सीरीज का तीसरा वीडियो ‘स्टोरी ऑफ सूरज’ किया लॉन्च, दिल को छू लेगी कहानी


भारत का अडाणी ग्रुप देशभर में जिंदगियों को रोशन कर रहा है। भारत के हर कोने में सौर ऊर्जा पहुंचा रहा है। अडाणी ग्रुप ने अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए ‘हम करके दिखाते हैं’ सीरीज का तीसरा वीडियो ‘स्टोरी ऑफ सूरज’ लॉन्च किया है। ग्रीन एनर्जी पर अडाणी ग्रुप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो को साझा किया है।

जीवन को रोशन करना, उन सपनों को शक्ति देना

चेयरमैन गौतम अडाणी ने एक्स पर लिखा, “हमारे कामों में हमारे द्वारा किए गए वादे निहित हैं। इसमें जीवन को रोशन करना, उन सपनों को शक्ति देना, जहां कभी अंधेरा रहता था और हर गांव में सूरज के माध्यम से रोशनी देने के वादे शामिल हैं। बदलाव की किरणें यहां हैं। हम करके दिखाते हैं।” चेयरमैन गौतम अडाणी द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सूरज भैया (सूर्य) गुजरात के कच्छ क्षेत्र के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट में सौर ऊर्जा का उत्पादन करते हैं। जिससे लोगों का जीवन रोशन और समृद्ध बनता है।

—विज्ञापन—

‘बधाई हो’ निर्देशक अमित शर्मा का मिला साथ

‘स्टोरी ऑफ सूरज’ को हिट फिल्म ‘बधाई हो’ के मशहूर अमित शर्मा द्वारा निर्देशित और ओगिल्वी इंडिया द्वारा बनाई गई है। इस फिल्म की कहानी ऐस शहर की है, जो लगातार सौर उर्जा में बदल रहा है। कहानी राकेश नामक युवक पर आधारित है। कहानी में आगे बताया गया है कि राकेश कई सालों बाद अपने गृहनगर लौटता है। इसके बाद सौर उर्जा के जरिए अपने जीवन में बदलाव को देखता है। इस फिल्म में फसलों और कनेक्टेड कक्षाओं से लेकर सशक्त अस्पतालों और पुनर्जीवित आजीविका को दिखा गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अडाणी के स्वच्छ ऊर्जा समाधान, समुदायों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहे हैं। अडाणी समूह द्वारा वितरित सौर ऊर्जा किस तरह अवसर और प्रगति के लिए प्रेरणा देना का काम करती है।

गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट

बता दें अडाणी ग्रुप गुजरात के कच्छ के खावड़ा में बंजर भूमि पर 30,000 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट विकसित कर रहा है। बताया जाता है कि 538 वर्ग किलोमीटर में बना यह प्लांट पेरिस के आकार का 5 गुना है और इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। ग्रुप के मुताबिक,पूरा होने के बाद यह सभी प्रकार के ऊर्जा स्रोतों में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट होगा।

13 राज्यों को कर सकता है रोशन

देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) पहले ही 15,000 मेगावाट (मेगावाट) की परिचालन क्षमता को पार करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर चुकी है। मौजूदा समय में इसकी क्षमता 15,539.9 मेगावाट तक पहुंच गई है। एजीईएल का 15,539.9 मेगावाट का परिचालन पोर्टफोलियो लगभग 7.9 मिलियन घरों को बिजली दे सकता है और 13 राज्यों को रोशन कर सकता है। एजीईएल का परिचालन पोर्टफोलियो पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को ग्रीन एनर्जी से बिजली दे सकता है।

एजीईएल के हासिल की 15,000 मेगावाट की परिचालन क्षमता

एजीईएल के सीईओ आशीष खन्ना ने कंपनी की 15,000 मेगावाट की परिचालन क्षमता को पार करने की उपलब्धि पर कहा था कि अदाणी समूह को रिन्यूएबल एनर्जी में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने की गौतम अडाणी की महत्वाकांक्षा से प्रेरित होकर, एजीईएल इनोवेशन और परिचालन उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।