EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Rate Today: देश में गिरे सोने के दाम, दिल्ली, यूपी, मुंबई… कहां सबसे कम कीमत?


Gold Rate Today: देश में आम आदमी के सोना हाथों से फिसलता जा रहा है, क्योंकि इसकी कीमत एक लाख के पास पहुंच गई है। 3 जुलाई को सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। हालांकि, आज सोने की कीमत बीते दिन के मुकाबले कम हो गई है। गुड रिटर्न्स के मुताबिक, आज सुबह तक सोने के दामों में 600 रुपये की गिरावट आई है। इसी के साथ आज देशभर में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,730 रुपये में मिल रहा है। यहां देखिए अलग-अलग शहरों में सोने की क्या कीमत है।

आज कितनी कम हुई कीमत?

कई दिनों बाद सोने की कीमत में कमी देखी गई है। लगातार बढ़ोतरी के बाद आज 24 कैरेट सोने (प्रति 10 ग्राम) की कीमत में करीब 600 रुपये की कमी आई है। इसी के साथ सोना 98,730 रुपये में खरीदा जा सकता है। 22 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये की कमी के साथ प्रति 10 ग्राम 90,500 रुपये पहुंच गई है। 18 कैरेट सोने की बात करें, तो इसमें 450 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। आज 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 74,050 रुपये में खरीदा जा सकता है।

—विज्ञापन—

आगे की खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—