अगर आप घर या गाड़ी के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में बड़ी कटौती पर विचार कर रहा है। इस साल जून से लेकर दिवाली तक रिजर्व बैंक (RBI) की तीन मौद्रिक नीति समिति(MPC) की बैठक होने वाली है,जिसमें Repo Rate में कमी की जा सकती है। रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि यह कटौती 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक हो सकती है। अगर रेपो रेट में इतनी कमी होती है तो आम आदमी को इससे काफी बड़ी राहत मिल सकती है।
आम आदमी को मिलेगी राहत!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RBI की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 4-6 जून तक होने वाली है, इस बैठक में आम आदमी को राहत देने के लिए बड़े फैसले लिये जा सकते हैं और करीब 0.25% रेपो रेट में कटौती हो सकती है। इसके बाद 5 से 7 अगस्त या 29 सितंबर से 1 अक्टूबर को होने वाली बैठक में 0.25 फीसदी से 0.50 फीसदी तक की कटौती होने की उम्मीद है। जानकारी के लिए बता दें कि RBI ने फरवरी से रेपो रेट में कटौती शुरू की थी। तब से दो बैठक में 0.50% की कटौती हो चुकी है। इससे रेपो रेट गिरकर 6% पर आ गई है।
कितना घटेगा ब्याज
दावा किया जा रहा है कि दिवाली से पहले आम आदमी को एक बड़ी राहत मिलेगी और RBI Repo Rate में 0.75% तक की कटौती हो सकती है। इस समय रेपो रेट 6% पर है, दिवाली तक यह घटकर 5.25% तक आ सकता है।
सस्ते होंगे होम और कार लोन!
आसान भाषा में समझें तो रेपो रेट, उस ब्याज दर को कहते हैं जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है और फिर आगे बैंक ग्राहकों को कुछ और ब्याज जोड़कर लोन देते हैं। ऐसे में अगर रेपो रेट में कटौती आती है तो आपके लोन की EMI भी कम हो जाएगी और आपको होम लोन और कार लोन सस्ते होंगे।
ब्याज घटने के पीछे क्या कारण!
SBI सिक्युरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट सनी अग्रवाल के मुताबिक, सभी फैक्टर रेट कट की तरफ इशारा दे रहे हैं। मानसून सामान्य रहने के संभावना है। GDP ग्रोथ ठीक है और स्थिर बना हुआ है। महंगाई काबू में है, जिसकी वजह से दरें और भी घट सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Microsoft Layoffs: फिर से शुरू हुई माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी, 6000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालेगा बाहर; जानिए किन पर नौकरी जाने का संकट?