EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Rate Today: आज कितनी बदली सोने की कीमत? देखें दिल्ली समेत बड़े शहरों का ताजा रेट


Gold Rate Today: भारत में सोने की कीमत में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। देश के बड़े शहरों में आज सुबह सोने का भाव कम हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 94, 344 रुपये थी, जो आज सुबह तक 93, 859 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत भी प्रति किलोग्राम 96, 820 रुपये से कम होकर से 96, 400 रुपये पहुंच गई है। जानिए आज किस शहर में सोने का कितना भाव चल रहा है।

आज किस शहर में कितनी कीमत

सुबह 8 बजे तक चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत की कीमत प्रति 10 ग्राम 88, 560 रुपये है। वहीं, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 96, 610 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, 18 कैरेट सोने का ताजा भाव प्रति 10 ग्राम 72960 रुपये है। 15 मई को दिल्ली में सोने का भाव 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 88, 710 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 96760 रुपये में मिल रहा है। 18 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 72, 590 रुपये में खरीदा जा सकता है। मुंबई की बात करें, तो यहां 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 88, 560 रुपये में मिल रहा है। 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 96, 610 रुपये में खरीदा जा सकता है। 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 72, 460 रुपये में मिल रहा है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: CBSE में 100% रिजल्ट के साथ जरूरतमंद बच्चों के लिए देश का टॉप स्कूल बना अडाणी विद्या मंदिर

अन्य शहरों में क्या है कीमत?

इसके अलावा, इंदौर में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 88,800 है और 24 कैरेट सोने की कीमत 93,240 प्रति 10 ग्राम पर रुकी है। चांदी की कीमत की बात की जाए, तो इंदौर में प्रति किलोग्राम 1,09,000 रुपये में खरीदी जा सकती है। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 1 ग्राम 8,880 रुपये और 24 कैरेट सोना प्रति 1 ग्राम 9,324 रुपये में मिल रहा है। वहीं, भोपाल में चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम में की कीमत 1,09,000 रुपये है। आज ही कुछ घंटों बाद सोने की कीमत एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट थमी, ये 10 स्टॉक बने रॉकेट, सेंसेक्स 400 अंक उछला