EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शेयर बाजार में गिरावट थमी, ये 10 स्टॉक बने रॉकेट, सेंसेक्स 400 अंक उछला


Share Market Update: भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद  शेयर बाजार पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन,जहां शानदार तेजी आई, तो अगले ही दिन सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। वहीं सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार की बात करें, तो मार्केट की ओपनिंग ग्रीन जोन में हुई। जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलने के साथ ही 400 अंक से ज्यादा उछला, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) ने 120 अंक चढ़कर कारोबार की शुरुआत की। टाटा स्टील के शेयर में भी तेजी देखने को मिली।

तेज शुरुआत के साथ खुले Sensex-Nifty

—विज्ञापन—

बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत में  बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,148.22 की तुलना में उछलकर 81,278.49 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनट में ये 415 अंक की तेजी के साथ 81,564.41 पर कारोबार करता दिखाई दिया।

निफ्टी (Nifty) भी अपने पिछले बंद 24,578.35 के लेवल से छलांग लगाते हुए 24,613.80 पर कारोबार शुरू किया और सेंसेक्स की तरह ही मिनटों में तेज रफ्तार पकड़ते हुए 143 अंक चढ़कर 24,721.70 पर कारोबार करने लगा।

—विज्ञापन—

टॉप गेनर ये हैं 10 शेयर

शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेज भागने वाले शेयरों की बात की जाये तो लार्जकैप कंपनियों में Tata Steel Share 4.38% की उछाल के साथ पहले नंबर पर रहा और इसका भाव 156.05 रुपये पर पहुंच गया। Bharti Airtel Share (2.47%) और Tech Mahindra Share (1.11%) की तेजी के साथ ट्रेड करता नजर आया। HDFC Bank, Reliance और Adani Ports के शेयर भी ग्रीन जोन में ओपन हुए, हालांकि इनकी रफ्तार धीमी रही।

मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी Glaxo Share (7.65%) में रही, इसके अलावा ABCApital Share (4.82%), Mazgaon Dock Share (3.83%), MFSL Share (3.47%), SAIL Share (3.32%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं स्मॉलकैप कंपनियों में Indorama Share (19.98%), जबकि GSRE Share (11.49%) की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था।