EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bank Holidays: यहां लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट


Bank Holidays From 10 to 12 May 2025: हर महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बैंकों की छुट्टी लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। किस महीने कब-कब और कहां-कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी? इसके बारे में पहले ही RBI द्वारा जानकारी दे दी जाती है। इसके अलावा किसी कारण से भी बैंकों की छुट्टी अचानक से हो सकती है। बात करें मई महीने की तो इस माह के दूसरे सप्ताह से पहले ही लगातार तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, तीन दिन के लिए देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी नहीं रहेगी। आइए जानते हैं कि लगातार 3 दिन के लिए कब-कब और कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी?

10 मई को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार हर महीने के रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। ऐसे में देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 10 मई को महीने का दूसरा शनिवार है और इस वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

—विज्ञापन—

11 मई को कहां बंद रहेंगे बैंक?

10 मई को दूसरे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी और इसके अगले दिन 11 मई, रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इस वजह से 11 मई को देशभर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

12 मई को बैंक बंद रहेंगे या खुले?

12 मई, सोमवार को भगवान बुद्ध का जन्म, महापरिनिर्वाण और ज्ञान की प्राप्ति का दिन है जिसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस अवसर पर देश के कुछ जगहों पर सरकारी छुट्टी है। 12 मई को स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, देश के सभी राज्यों में सरकारी छुट्टी नहीं है।

—विज्ञापन—

12 मई को कहां बंद रहेंगे बैंक?

अहिंसा, मानवता और करुणा के संदेश के लिए बुद्ध पूर्णिमा का दिन जाना जाता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में सरकारी छुट्टी है। इस वजह से 12 मई, सोमवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी। दूसरे शनिवार, रविवार और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश में छुट्टी रहेगी। इस वजह से लगातार 3 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: मई में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी? यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

Current Version

May 09, 2025 10:07

Edited By

Simran Singh