EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दुनिया की पहली टॉप रिन्यूएबल कंपनी बनी अडानी ग्रीन, रचा इतिहास


अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। यह दुनिया की पहली रिन्यूएबल एनर्जी (RE) कंपनी बन गई है जो अपनी पूरी बिजली उत्पादन योजना में पानी के मामले में सकारात्मक (water positive) है। इसका मतलब है कि इस कंपनी का पानी का उपयोग कम करने और पानी बचाने के लिए किया गया प्रयास सफल रहा है। AGEL ने यह उपलब्धि अपने FY26 लक्ष्य से एक साल पहले ही हासिल कर ली है। अब यह दुनिया की सबसे बड़ी 10 रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में एकमात्र कंपनी है, जिसने यह खास कामयाबी प्राप्त की है।

पानी के उपयोग और संरक्षण में AGEL की सफलता

AGEL को इंटरटेक से प्रमाण पत्र मिला है, जो एक बड़ी सिक्योरिटी फर्म है। इस फर्म ने AGEL के पानी के उपयोग और बचत के आंकड़ों की पूरी तरह से जांच की। कंपनी के 103 वर्किंग प्लेस और 85 जल संरक्षण स्थलों (water conservation sites) पर यह आंकड़े देखे गए। AGEL भारत की एकमात्र रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसे इस बड़े पैमाने पर पानी के मामले में सकारात्मक प्रमाणित किया गया है।

—विज्ञापन—

मुश्किल इलाकों में पानी संरक्षण की सफलता

AGEL के ज्यादातर सौर और विंड पावर प्लांट ऐसे इलाकों में हैं, जहां पानी की बहुत कमी है और वहां रहना मुश्किल होता है। AGEL ने इन मुश्किल हालात में भी स्थिरता को बढ़ावा दिया है। गुजरात के खावड़ा और थार रेगिस्तान जैसे इलाकों में, जहां पानी बहुत मुश्किल से मिलता है, अब AGEL ने पानी बचाने के अच्छे तरीके अपनाए हैं। कंपनी ने इतना पानी बचाया है, जो 467 ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल जितना है और यह पानी लगभग 1,23,000 लोगों की जरूरत पूरी कर सकता है।

पानी बचाने की दिशा में AGEL की यात्रा

AGEL की यात्रा 200 MW के जल संरक्षण लक्ष्य से शुरू हुई थी, जिसे कंपनी ने FY23 में ही हासिल कर लिया। इसके बाद AGEL ने अपने सभी वर्किंग प्लेस को FY26 से पहले पानी बचाने का लक्ष्य रखा था और उसने यह लक्ष्य एक साल पहले ही पूरा कर लिया। कंपनी ने पानी बचाने के लिए रोबोट से सफाई, पुराने जलाशयों को गहरा करना, बारिश का पानी इकट्ठा करना और साफ पानी पाने के लिए नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की हैं। इसके कारण, AGEL अब भारत में पानी की समस्या हल करने का एक अच्छा उदाहरण बन चुकी है।

—विज्ञापन—

Current Version

May 08, 2025 16:19

Edited By

Ashutosh Ojha