EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सोने की कीमत में कितना बदलाव? चांदी भी लुढ़की, जानें आपके शहर में क्या कीमत


Gold Price Today: हमारे देश में सोने में निवेश करना काफी अच्छा और सेफ विकल्प माना जाता है। गोल्ड खरीदने में अगर पैसा लगाया जाता है, तो उसमें कभी घाटा नहीं होता है। पिछले दिनों में सोने की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। 24 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) की कीमत 1 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। हालांकि, बाद में कीमत में गिरावट भी देखने को मिली। आज यानी 5 मई को MCX गोल्ड इंडेक्स के मुताबिक, 92,700 प्रति 10 ग्राम था, जिसमें 61 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। दूसरी तरफ चांदी की कीमत में 138 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। जानिए आज आपके शहर में सोने का ताजा भाव क्या है?

आज सोने का भाव

5 मई को सुबह 8 बजे इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक सोने की कीमत MCX गोल्ड इंडेक्स से थोड़ी अलग है। IBA के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसके अलावा, 22 कैरेट सोने की कीमत 85,250 रुपये 10 ग्राम दर्ज की गई। वहीं, आज चांदी की कीमत 94,140 रुपये पॅति किलो ग्राम है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: Public Holiday: 12 मई को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक! जानें आपके शहर में सार्वजनिक छुट्टी है या नहीं?

किस शहर में सोने का कितना भाव?

आज दिल्ली में सोने की कीमत 94,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, एमसीएक्स सोने की कीमत 95,221 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। दिल्ली में चांदी की कीमत 94,960 रुपये प्रति किलोग्राम है। मुंबई में सोने की कीमत 94,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी की कीमत 95,120 रुपये प्रति किलोग्राम है। चेन्नई में आज सोना 93,100 रुपये प्रति 10 ग्राम में खरीदा जा सकता है। जबकि, चांदी 94,250 रुपये प्रति किलोग्राम है।

—विज्ञापन—

कोलकाता में आज सोना 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी की कीमत 95,060 रुपये प्रति किलोग्राम है। हैदराबाद में सोना 94,620 रुपये प्रति 10 ग्राम में खरीदा जा सकता है। वहीं, चांदी की कीमत 95,330 रुपये प्रति किलोग्राम है। बेंगलुरु में सोना 94,500 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है, तो चांदी की कीमत 95,200 रुपये प्रति किलोग्राम है। सोने की कीमत में आज शाम तक फिर से बदलाव देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: RBI ने इन 5 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, क्या आपका भी है इनमें से किसी में खाता?

Current Version

May 05, 2025 10:05

Edited By

Shabnaz