EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

4,340 रुपये सस्ता हुआ सोना, 10 दिनों से लगातार गिरावट जारी, क्या अभी और सस्ता होगा?


बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अक्षय तृतीया के दिन यानी 22 अप्रैल को जहां 24 कैरेट सोना ₹1,00,00 प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह गिरकर ₹95,663 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी करीब 10 दिनों में सोना ₹4,340 तक सस्ता हो गया है। यह गिरावट निवेशकों और खरीदारों दोनों के लिए बड़ी खबर है। वहीं दूसरी तरफ चांदी के दाम में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया है और उसका भाव लगभग स्थिर बना हुआ है।

सोना ₹95,663 पर पहुंचा

2 मई 2025 को जारी ताजा भाव के अनुसार, 24 कैरेट सोने का रेट ₹95,663 प्रति 10 ग्राम है। जबकि 1 मई को ₹95,880 प्रति 10 ग्राम है। इससे पहले 30 अप्रैल को सोना ₹98,040 पर पहुंच गया था। लगातार गिरती कीमतों के चलते ग्राहकों में दोबारा खरीदारी की उम्मीद बढ़ रही है। सोने की कीमत में यह गिरावट वैश्विक बाजार की स्थितियों और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर भी निर्भर करती है।

—विज्ञापन—

चांदी के भाव में ज्यादा बदलाव नहीं, बाजार बना रहा स्थिर

अगर हम चांदी की बात करें तो उसका रेट पिछले कुछ दिनों से लगभग एक जैसा बना हुआ है। 21 अप्रैल को चांदी ₹96,670 प्रति किलो थी जो 2 मई को ₹94,200 प्रति किलो हो गई। यह गिरावट मामूली है, जिससे साफ होता है कि चांदी की कीमत पर बाजार की हलचल का उतना असर नहीं पड़ा है। 30 अप्रैल को चांदी ₹94,114 पर बंद हुई थी और 2 मई को ₹94,200 पर पहुंच गई। यानी चांदी की कीमत स्थिर रहने के बावजूद सोने के मुकाबले ज्यादा असरदार नहीं दिखी।

आंकड़ों में दिखा ट्रेंड, क्या आगे और सस्ता होगा सोना?

नीचे दिए गए आंकड़े से साफ पता चलता है कि पिछले 10 दिनों में सोने की कीमत में गिरावट का ट्रेंड बना रहा है, जबकि चांदी लगभग एक ही स्तर पर बनी रही। 22 अप्रैल को सोना ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद लगातार गिरता गया। यह गिरावट उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है जो आने वाले समय में शादी-ब्याह या निवेश के लिए सोना खरीदना चाहते हैं। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अभी भी सोने की कीमत में और गिरावट संभव है, ऐसे में खरीदारों को कुछ दिन और इंतजार करने की सलाह दी जा रही है।

Current Version

May 03, 2025 13:54

Edited By

Ashutosh Ojha