अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी और अडाणी ग्रुप की इनक्यूबेटर अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने गुरुवार को 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने नतीजों की घोषणा की। इन नतीजों से AEL की इनक्यूबेशन ताकत का पता चलता है। पिछले कुछ सालों में इसके इनक्यूबेटिंग व्यवसायों के प्रदर्शन और विकास में निरंतरता प्रत्येक तिमाही के नतीजों में दिखाई दे रही है।
AEL ने न सिर्फ मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दिया है, बल्कि अपने व्यवसायों की बड़ी इंफ्रा परियोजनाओं, क्षमता विस्तार और परिसंपत्ति उपयोग को समय पर पूरा करने पर भी ध्यान केंद्रित किया है। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 के रिजल्ट घोषित किए। समेकित करने के बाद EBITDA 26 प्रतिशत बढ़कर 16,722 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि समेकित PBT 16 फीसदी बढ़कर 6,533 करोड़ रुपये पर पहुंचा। इनक्यूबेटिंग बिजनेस EBITDA 68 फीसदी बढ़कर 10,025 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
यह भी पढे़ं : मार्च तिमाही में शानदार रहे अडाणी टोटल गैस के नतीजे, ATGL का बिजनेस 13 प्रतिशत बढ़ा
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रहा शानदार प्रदर्शन : गौतम अडाणी
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज में हम ऐसे व्यवसाय बना रहे हैं, जो भारत के बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र के लिए आगे का रास्ता तय करेंगे। वित्त वर्ष 2025 में हमारा शानदार प्रदर्शन पैमाने, गति और स्थिरता में हमारी ताकत का प्रत्यक्ष परिणाम है।
उन्होंने कि जैसे-जैसे हम ऊर्जा संक्रमण, हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों और खनन सेवाओं में आगे बढ़ रहे हैं, हम नए बाजार नेताओं का निर्माण कर रहे हैं, जो आने वाले दशकों में भारत की विकास कहानी को आगे बढ़ाएंगे। हमारे इनक्यूबेशन स्पेक्ट्रम में प्रत्येक सफलता दीर्घकालिक मूल्य बनाने के हमारे मिशन को गति देती है और भारत के वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरने को उत्प्रेरित करती है।
जानें क्या है अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड?
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठनों में से एक अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। पिछले कुछ सालों में AEL ने उभरते हुए बुनियादी ढांचे के व्यवसायों के निर्माण, राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और उन्हें अलग-अलग सूचीबद्ध संस्थाओं में विभाजित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी पावर, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस और अडाणी विल्मर जैसे बड़े और स्केलेबल व्यवसायों का सफलतापूर्वक निर्माण करने के बाद कंपनी ने अपने मजबूत व्यवसायों के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दिया है। इससे पिछले तीन दशकों में इसके शेयरधारकों को महत्वपूर्ण रिटर्न भी मिला है। इसके रणनीतिक व्यावसायिक निवेशों की अगली पीढ़ी ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम, एयरपोर्ट मैनेजमेंट, डेटा सेंटर, सड़कों और कॉपर और पेट्रोकेम जैसे प्राथमिक उद्योगों पर केंद्रित है- जिनमें से सभी में मूल्य अनलॉकिंग की महत्वपूर्ण गुंजाइश है।
यह भी पढे़ं : कैपिटल मैनेजमेंट में Adani Green Energy की बड़ी कामयाबी, कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को मिला 1.06 बिलियन डॉलर का रिफाइनेंस
Current Version
May 01, 2025 20:01
Edited By
Deepak Pandey