आज पूरे देश में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तु में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है। अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह गुड न्यूज है। आइए जानते हैं कि क्या है सोने-चांदी का रेट?
अक्षय तृतीया पर सोने का रेट
बता दें कि एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाले सोने में 500 रुपये से अधिक गिरावट आई है। सुबह 9.40 बजे यह 509 रुपये यानी 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 95,083 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। पिछले साल में यह 95,592 रुपये पर बंद हुआ और आज 95,353 रुपये पर खुला। शुरुआत में यह 95090 रुपये तक नीचे गया और 95353.00 रुपये तक ऊपर गया।
चांदी की कीमत
चांदी की कीमत में भी अक्षय तृतीया पर गिरावट दिख रही है। एससीएक्स पर मई डिलीवरी वाली चांदी सुबह 9.44 बजे 1074 रुपये यानी 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 95,788 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। पिछले सत्र में यह 96,862 रुपये पर बंद हुई थी और आज 96,113 रुपये पर खुली। शुरुआती बिजनेस में यह 95,787 रुपये तक नीचे और 96,134 रुपये तक ऊपर गई।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 1,050 रुपये बढ़कर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये घटकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपये उछलकर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले दिन यह 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Current Version
Apr 30, 2025 13:14
Edited By
News24 हिंदी