EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अच्छी शुरुआत के बाद दबाव में आया बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त


शेयर बाजार आज सुबह के शुरुआती कारोबार में अच्छी बढ़त बनाता नजर आ रहा था, लेकिन बाद में बाद में उस पर दबाव हावी हो गया। गनीमत इतनी रही कि मार्केट लाल निशान पर बंद नहीं हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 70.02 अंक चढ़कर 80,288.38 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 7.45 अंकों की मजबूती के साथ 24,335.95 के लेवल पर पहुंच गया। इस तरह, यह लगातार दूसरा सत्र है जब मार्केट ग्रीन लाइन पर बंद हुआ। हालांकि, बढ़त सोमवार जितनी बड़ी नहीं रही।

रिलायंस रहा टॉप गेनर

कारोबार की समाप्ति तक अधिकांश इंडेक्स ग्रीन से लाल हो गए। निफ्टी ऑटो, बैंक मेटल और फार्मा इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। जबकि आईटी इंडेक्स एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इसी तरह, निफ्टी मिड और लार्ज कैप में मामूली बढ़त दर्ज हुई। BSE पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की बात करें, रिलायंस इंडस्ट्रीज आज भी टॉप गेनर रहा। दूसरे नंबर पर टेक महिंद्रा का स्टॉक रहा। मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, HDFC बैंक, टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट आई।

—विज्ञापन—

इस वजह से आया दबाव

मार्केट को दबाव में पहुंचाने वाले कारणों की बात करें, तो पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के एक बयान से निवेशक अलर्ट हो गए और उन्होंने खरीदारी रोक दी। इस वजह से बाजार की तेजी प्रभावित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि हमला कभी भी हो सकता है। इसके मद्देनजर पाकिस्तान ने भी सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ाई है। भारत-पाकिस्तान तनाव के अलावा ऐसा कुछ नहीं है, जिससे मार्केट को नेगेटिव संकेत मिल रहे हों। चीन को छोड़कर दूसरे एशियाई बाजारों में भी हरियाली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में मजबूत हुआ था।

बयानों से होगी परेशानी

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार सीमा पर तनाव से बाहर निकल आया है, लेकिन बीच-बीच में आने वाले बयान उसे परेशान करते रहेंगे। निवेशक यह मानते हैं कि युद्ध जैसे हालात निर्मित नहीं होंगे, इसलिए उन्होंने सोमवार को वेट एंड वॉच की रणनीति को छोड़कर जमकर खरीदी की और मार्केट तेजी से दौड़ पड़ा। आज उन्होंने अपेक्षाकृत सतर्क रुख अपनाया, इसलिए बाजार में नरमी दिखाई दी। अच्छी बात यह है कि विदेशी निवेशकों की वापसी हो रही है, जिसकी बाजार लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहा था। लिहाजा, भारत-पाकिस्तान के बीच हालात सामान्य होने पर मार्केट अपनी फुल स्पीड से दौड़ सकता है।

—विज्ञापन—

Current Version

Apr 29, 2025 15:54

Edited By

Neeraj