पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। आज यानी 28 अप्रैल 2025 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। हालांकि, देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है। इसमें मुंबई और कोलकाता के साथ अब पटना का भी नाम शामिल हो गया है। देश के बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर में मिल रहा है, इसका ताजा अपडेट सामने आया है। अगर आप भी घर से पेट्रोल पंप के लिए निकल रहे हैं, तो पहले अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के नए रेट देख लें।
किस शहर में क्या कीमत?
आज दिल्ली में पेट्रोल (प्रति लीटर) 94.72 रुपये में मिल रहा है। डीजल की कीमत 87.62 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये लीटर, तो डीजल 89.97 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये लीटर, डीजल 90.76 रुपये लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये लीटर, तो डीजल 92.44 रुपये लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये लीटर, तो डीजल 91.02 रुपये लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये लीटर, तो डीजल 87.76 रुपये लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये लीटर, तो डीजल 88.01 रुपये लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये लीटर, तो डीजल 88.05 रुपये लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये लीटर, तो डीजल 82.40 रुपये लीटर और पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये लीटर, जबकि डीजल 92.04 रुपये लीटर में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Gold Price Today: आज सोने की कीमत में आई गिरावट, जानें किस शहर में कितना हुआ बदलाव?
कैसे तय होती है कीमत?
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के रिव्यू के बाद हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे अलग-अलग शहरों के पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी देती हैं।
ये भी पढ़ें: Apple का सबसे बड़ा फैसला, चीन को टाटा, भारत से चलेगा iPhone बिजनेस
Current Version
Apr 28, 2025 10:54
Edited By
Shabnaz