EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आज इन 5 शेयरों में एक्शन की गुंजाइश!


पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। पहलगाम आतंकी हमले के चलते भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव से बाजार की चाल प्रभावित हुई है। आज भी मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, ऐसे स्टॉक्स में एक्शन की गुंजाइश बनी रहेगी, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Mahindra And Mahindra

दिग्गज व्हीकल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने SML Isuzu Ltd में 58.96% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है। 555 करोड़ रुपये की इस डील से महिंद्रा को ट्रक और बस सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। पिछले सत्र में महिंद्रा का शेयर गिरावट के साथ 2,865 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसमें 7.04% की गिरावट आई है।

—विज्ञापन—

Railtel

रेलटेल ने एक बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर एमटीसी लिमिटेड चेन्नई, TNSTC-कोयंबटूर और TNSTC मदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम (ERP) डिजाइन करने से जुड़ा है। रेलटेल का शेयर पिछले सत्र में 4% से ज्यादा की गिरावट के साथ 301 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसमें 25.69% की गिरावट आई है।

India Cements

इंडिया सीमेंट्स घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने बताया है कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में उसने 15 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, कंपनी की आय में 3.1% की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान इंडिया सीमेंट्स ने 1,197 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है, जो पिछले साल 1236 करोड़ रुपये पर थी। कंपनी का शेयर इस समय 288.50 रुपये के भाव पर चल रहा है और इस साल अब तक 23.55% नीचे आया है।

—विज्ञापन—

Tata Technologies

तिमाही नतीजों से उत्साहित टाटा टेक्नोलॉजीज ने निवेशकों के लिए फाइनल और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के 169 करोड़ रुपये से 11.8% बढ़कर 189 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में गिरावट देखने को मिली है। यह तिमाही आधार पर 1,317 करोड़ रुपये से घटकर 1,286 करोड़ रुपये पहुंच गई है। पिछले सत्र में टाटा टेक का शेयर साढ़े तीन प्रतिशत गिरकर 692 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 22.32% नीचे आया है।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। मार्च तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम 2.61 लाख करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछली तिमाही में 2.4 लाख करोड़ रुपये थी। जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19407 करोड़ रुपये रहा है। नतीजों से उत्साहित रिलायंस ने अपने निवेशकों को 5.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। पिछले सत्र में रिलायंस का शेयर 1,301 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक 6.53% मजबूत हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Current Version

Apr 28, 2025 07:41

Edited By

Neeraj