यदि आपका खाता प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए है। बैंक ने बचत खाते (Saving Account) पर मिलने ब्याज पर कैंची चला दी है। कोटक बैंक ने 5 लाख से 50 लाख रुपये तक डेली बैलेंस वाले बचत खातों पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों (BPs) की कटौती की है। नई दरें 25 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं। इससे पहले, बैंक ने 17 फरवरी, 2025 को बचत खातों पर ब्याज दर में 0.50 आधार अंकों की कटौती की थी।
ये हैं रिवाइज्ड रेट्स
नए स्ट्रक्चर के तहत, बचत खातों में 50 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर अब 2.75% प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा, जबकि 50 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस वाले खातों के लिए ब्याज दरें 3.25% प्रति वर्ष हो गई हैं। 17 फरवरी, 2025 को हुए संशोधन के बाद 50 लाख रुपये तक के बैलेंस वाले बचत खातों पर 3.00% और 50 लाख रुपये अधिक बैलेंस पर 3.50% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिल रहा था। अब उसमें और कमी कर दी गई है। इस तरह कोटक बैंक ने अपने ग्राहकों को डबल झटका दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 25 अप्रैल यानी आज से लागू हो गई हैं।
झटके-दर-झटका
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 25 अप्रैल, 2025 से बचत खाते में 50 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 2.75% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा और 50 लाख रुपये से अधिक पर ब्याज दर 3.25% प्रति वर्ष रहेगी। ये ब्याज दरें निवासी और गैर निवासी दोनों खातों (NRE/ NRO) पर लागू हैं। इसी तरह बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में भी संशोधन किया है। बैंक ने चुनिंदा अवधियों वाली FD की ब्याज दरों में 30 आधार अंकों तक की कटौती कीहै। यह बैंक द्वारा अप्रैल में FD रेट्स में की गई दूसरी कटौती है। कोटक बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की 7-14 दिनों वाली FD पर सामान्य ग्राहकों को 2.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% की दर से ब्याज दे रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज 23 महीने वाली FD पर मिल रहा है। सामान्य ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.15% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.65% है।
कई बैंकों ने की कटौती
रिजर्व बैंक के रेपो रेट में कटौती के बाद से अब तक कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों पर ब्याज दरें कम कर चुके हैं। आईसीआईसीआई, HDFC, एक्सिस और यस बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों ने हाल ही में सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट को कम किया है। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। रिवाइज्ड स्ट्रक्चर के तहत, आईसीआईसीआई बैंक अब 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस के लिए 2.75% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करता है, जबकि पहले यह दर 3% थी। इसी तरह, 50 लाख रुपये और उससे अधिक के बैलेंस के लिए ब्याज दर को पहले के 3.50% प्रति वर्ष से घटाकर 3.25% कर दिया गया है। इन दरों की कैलकुलेशन डेली क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर की जाती है।
यह भी पढ़ें – अभी खरीद लीजिए सोना, अगले साल तक डेढ़ लाख पहुंच सकते हैं दाम!
Current Version
Apr 25, 2025 14:50
Edited By
Neeraj