शेयर बाजार कल दबाव में दिखाई दिया। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करते रहे, लेकिन आखिरी में ग्रीन लाइन पर बंद हुए। इस दौरान ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन नजर आया, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी। आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। स्टॉक मार्केट के आज मंगलवार के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यूएस मार्केट 22 अप्रैल को उछाल के साथ बंद हुआ है, इसका असर भी हमारे बाजार पर पड़ सकता है।
Havells India
हैवेल्स इंडिया के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। इससे उत्साहित कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 447 करोड़ रुपये से बढ़कर 517 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, आय मार्च तिमाही में साल-दर-साल के आधार पर 20.2% बढ़कर 6543 करोड़ रुपये पर हो गई है। कंपनी अपने निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी देगी। हैवेल्स इंडिया का शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 1,669.90 रुपये पर बंद हुआ था।
Tata Communications
टाटा समूह की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन ने भी तिमाही (Q4) नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,040.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 321.5 करोड़ से अधिक है। कंपनी की आय में भी उछाल देखने को मिला है। इन नतीजों से उत्साहित कंपनी ने 25 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है। मंगलवार को टाटा कम्युनिकेशन का शेयर बढ़त के साथ 1,598 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक यह 7.40% नीचे आया है।
Cyient DLM
इस स्मॉलकैप कंपनी के तिमाही नतीजे भी शानदार रहे हैं। इस दौरान, कंपनी का मुनाफा 36% और आय 18% से ज्यादा बढ़ गई है। इन नतीजों से कंपनी के शेयर को आज बूस्ट मिल सकता है, जो पिछले सत्र में उछाल के साथ 482 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर 28.35% नीचे भी आया है।
HCL Technologies
दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने मार्च तिमाही में 4,307 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 8.1% की वृद्धि है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3986 करोड़ था। इसी तरह, एचसीएल का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.1% बढ़कर 30,246 करोड़ रहा है। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में मजबूती के साथ 1,485.90 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन इस साल अब तक यह 22.28% गिरा है।
Ashoka Buildcon
कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। कंपनी को महाराष्ट्र में पचोरा और जामनेर के बीच गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के लिए सेंट्रल रेलवे से करीब 568.86 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। अशोका बिल्डकॉन का शेयर मंगलवार को 198 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 35.39% लुढ़का है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।
Current Version
Apr 23, 2025 07:19
Edited By
Neeraj