इस सप्ताह के लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई, लेकिन चंद ही मिनटों में पूरी तस्वीर बदल गई। बाजार हरे से लाल हो गया और उसमें लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी लाल और हरे निशान के बीच झूल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 200 और निफ्टी में 57 अंकों से अधिक की तेजी आ चुकी थी।
दूसरे बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान का Nikkei 225 इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स और ताइवान का TAIEX भी लाल हैं। जबकि चीन के SSE Composite और दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में तेजी देखाई दे रही है। एशियाई बाजारों की इस मिलीजुली शुरुआत और अमेरिकी बाजार में नरमी से भारतीय बाजार की चाल भी प्रभावित हुई है।
कम नहीं हुई घबराहट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर यूएस मार्केट में अब भी घबराहट का माहौल है। इसके अलावा, ट्रंप के फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल पर बढ़ते हमलों ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। ट्रंप ने केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाए हैं। 21 अप्रैल को अमेरिकी बाजार इस वजह से लाल निशान पर बंद हुआ। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.48 फीसदी, एसएंडपी500 भी 2.36 फीसदी और नैस्डेक कंपोजिट 2.55 फीसदी गिरकर बंद हुए। वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स गिरकर 97.92 पर आ गया, जो मार्च 2022 के बाद से इसका निचला स्तर है।
Current Version
Apr 22, 2025 09:51
Edited By
Neeraj