EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुस्त बाजार में भी Apple की बड़ी छलांग, भारत में 3 महीनों में ही बेच डाले 3 मिलियन iPhones


आईफोन मेकर एप्पल (Apple) के लिए साल 2025 की शुरुआत अच्छी रही है। एप्पल भारत में पहली तिमाही में अब तक की सर्वाधिक आईफोन बिक्री हासिल करने की राह पर है। IDC के प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, कंपनी ने 2025 के पहले तीन महीनों में 3 मिलियन से ज्यादा iPhone बेचे हैं। यह आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले काफी ज्यादा है।

इस वजह से आया बूस्ट

एप्पल ने पिछले वर्ष की पहली तिमाही में 2.21 मिलियन iPhones बेचे थे और इस साल के पहले तीन महीनों में सेल्स फिगर बढ़कर 3 मिलियन से अधिक हो गए हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल डेटा कारपोरेशन (IDC) की रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने बताया कि Apple के लिए साल 2025 की पहली तिमाही शनादार साबित हुई है। 1Q25 में आईफोन की बिक्री का आंकड़ा 3 मिलियन के पार पहुंचने में कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली डील्स और डिस्काउंट ऑफर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें नो-कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक ऑफर व अन्य डिस्काउंट आदि शामिल हैं।

—विज्ञापन—

इसलिए महत्वपूर्ण है उपलब्धि

अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल ने यह उपलब्धि ऐसे समय हासिल की है, जब व्यापक छूट और मूल्य कटौती के बावजूद भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस तिमाही में मिड-सिंगल डिजिट तक की गिरावट आने की आशंका है। Apple की लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज और उसके तहत लॉन्च किए गए किफायती iPhone 16e मॉडल ने भी कंपनी की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 1Q25 में इन आईफोन मॉडल्स की सेल काफी अधिक रही है। कुल शिपमेंट में इनकी आधे से अधिक हिस्सेदारी है।

सबसे तेज वृद्धि की दर्ज

IDC ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार का अभी पूरा डेटा जारी नहीं किया है, लेकिन जनवरी और फरवरी के आंकड़े साल-दर-साल 8.1 प्रतिशत की गिरावट दर्शाते हैं, क्योंकि उपभोक्ता सतर्कता बरत रहे हैं। वीवो और सैमसंग की बिक्री में क्रमशः 2.7 प्रतिशत और 19.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। जबकि ओप्पो और रियलमी ने 14.3 प्रतिशत और 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। आईडीसी के आदित्य रामपाल के अनुसार, बाजार हिस्सेदारी के मामले में चौथे स्थान पर रहने वाले एप्पल ने 36.1 प्रतिशत की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की है।

—विज्ञापन—

आगे क्या है अनुमान?

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत 2024 में अमेरिका, चीन और जापान के बाद वैश्विक स्तर पर एप्पल का चौथा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा। Q4 2024 में Apple ने 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहली बार भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में अपनी जगह बनाई, जिसकी वजह iPhone 15 और 13 की मजबूत बिक्री रही। 2023 की शुरुआत से इस कंपनी ने भारत में लगातार तिमाही बिक्री रिकॉर्ड तोड़े हैं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी, जिससे कंपनी इस वित्त वर्ष में और भी मजबूत राजस्व और लाभ वृद्धि की स्थिति में होगी। भारत में iPhone की बिक्री 2025 में अनुमानित 13-14 मिलियन यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है।

Current Version

Apr 17, 2025 13:12

Edited By

Neeraj