EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एक बयान…अब सोने की कीमतों में लगेगी आग, हर गिरावट पर खरीदारी में समझदारी! – Gold Prices Set to Soar After Fed Chair Inflation Warning


सोने की कीमतें पहले से ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं और अब इसके तेजी से भागने की संभावना है। अमेरिका से आए तक बयान से सोने के दाम आग की तरह भड़क सकते हैं। ऐसे में हर गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने का खतरा है। उन्होंने टैरिफ से अर्थव्यवस्था के संभावित नुकसान को रेखांकित किया है।

तुरंत चढ़ गए दाम

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के तुरंत बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। मार्च 2023 के बाद गोल्ड प्राइस में बुधवार को एक दिन की सबसे बड़ी तेजी आई। सोना बढ़कर 3,357.78 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। माना जा रहा है कि पॉवेल के बयान के बाद सोने में निवेश बढ़ेगा और इसकी कीमतें तेजी से ऊपर चढ़ेंगी। इसके अलावा, उनके बयान से यह भी संकेत मिलता है कि यूएस फेड ब्याज दरों में कटौती को तवज्जो न दे, ऐसे में अमेरिकी शेयर बाजार दवाब में आ सकता है।

—विज्ञापन—

बाजार हो सकता है प्रभावित

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पॉवेल के बयान से निवेशकों को निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि पिछली बार केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की थी, लेकिन यह संकेत दिया था कि आगे दो कटौती हो सकती हैं। इस उम्मीद में शेयर बाजार में मजबूती दिखाई दी थी, लेकिन अब कटौती की संभावना बेहद कम हो गई है। लिहाजा, मार्केट दबाव में आ सकता है और स्टॉक मार्केट में आने वाला पैसा गोल्ड या दूसरी एसेट में जा सकता है।

अब बदल रही राय

सोने को लेकर अब अधिकांश एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ दिन पहले तक सोने में गिरावट की बातें ज्यादा हो रही थीं। सोना अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के चलते मजबूत हुआ है। अब टैरिफ को लेकर फेड रिजर्व की चिंता से इसमें निवेश बढ़ सकता है। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्‍स ने भी सोने की कीमतों में उछाल का अनुमान जताया है। उसने हाल ही में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं और ऐसा ट्रेड वॉर में तेजी के चलते होगा।

—विज्ञापन—

आगे क्या है अनुमान?

सोने को लेकर अब जो रुझान सामने आ रहे हैं, उससे यही लगता है कि इसकी कीमतों में आगे भी तेजी बनी रहेगी। भारत में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 98 हजार के पार पहुंच गई है। ऐसे में इसके अगले कुछ दिनों में ही एक लाख का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस स्थिति में हर गिरावट पर थोड़ी -बहुत खरीदारी अच्छी रहेगी। जिस तरह का माहौल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बना हुआ है, उसे देखते हुए सोना और मजबूती हासिल कर सकता है।

Current Version

Apr 17, 2025 15:12

Edited By

Neeraj