यह फाइनल होने के बाद कि लोन लेना है, तलाश शुरू होती है ऐसी बैंकों की जो सबसे कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट में कटौती की गई थी, जिसके बाद कई बैंकों ने अपने लोन सस्ते किए हैं। होम लोन से लेकर ऑटो लोन तक लगभग सभी तरह के लोन पहले की तुलना में कुछ सस्ते हुए हैं। हम आपको यहां उन सरकारी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने RBI से मिली राहत का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने की दिशा में कदम उठाया है।
State Bank of India
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन पर ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25%) की कटौती की है। इससे पुराने और नए, दोनों तरह के लोन सस्ते हो गए हैं। इस कटौती के बाद एसबीआई का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 8.25% हो गया है। जबकि एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) घटकर 8.65% रह गई है। नई ब्याज दरें आज यानी 15 अप्रैल से लागू हो गई हैं।
Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी आरएलएलआर को 8.90% से घटाकर 8.65% कर दिया है। बैंक स्प्रेड (BSP) – आरएलएलआर पर लगाया जाने वाला एक निश्चित मार्जिन – 0.20% पर अपरिवर्तित बना हुआ है। नतीजतन, फाइनल लेंडिंग रेट 9.10% से घटकर 8.85% हो गया है।
Indian Bank
आरबीआई द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद इंडियन बैंक ने अपनी उधार दरों में संशोधन किया है। बैंक ने अपनी रेपो बेंचमार्क दर को 6.25% से घटाकर 6% कर दिया है. इसके परिणामस्वरूप, रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (RBLR) 9.05% से घटकर 8.7% हो गया है। बैंक की बीएसई फाइलिंग के अनुसार, संशोधित दरें 11 अप्रैल, 2025 को प्रभावी हो गई हैं।
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने भी आरबीआई द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती के अनुरूप अपने लेंडिंग रेट्स में कटौती की है। BoI ने बताया कि सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन की दर घटकर 7.90% प्रति वर्ष हो गई है। नई दरें 15 अप्रैल से लागू हो गईं हैं और इसका फायदा नए और पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन के साथ ही दूसरे लोन भी सस्ते किए हैं।
Bank of Maharashtra
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो रेट से जुड़े लोन की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। बैंक ने बताया कि बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत किया गया है। बैंक के अनुसार, उसके द्वारा ऑफर किए जाने वाले सभी रिटेल लोन RLLR से जुड़े हैं। इसलिए इस कटौती से होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन सहित लगभग सभी रिटेल लोन सस्ते हो गए हैं। इनके अलावा भी कुछ बैंकों ने लोन सस्ते किए हैं।
यह भी पढ़ें – शॉर्ट टर्म में इन 6 स्टॉक्स में बन सकता है कमाई का मौका, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश
Current Version
Apr 16, 2025 13:18
Edited By
Neeraj