EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शॉर्ट टर्म में इन 6 स्टॉक्स में बन सकता है कमाई का मौका, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश


शेयर बाजार में आज यानी 16 अप्रैल को भले ही उतार -चढ़ाव देखने को मिला हो, लेकिन पिछले दो सत्र बाजार के लिए शानदार रहे हैं। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिली टैरिफ राहत ने मार्केट की चिंता को कुछ हद तक कम किया है। ऐसी भी उम्मीद है कि ट्रंप टैरिफ से भारत पर अपेक्षाकृत कम असर पड़ेगा।

मार्केट के लिए अच्छे संकेत

वहीं, थोक और खुदरा महंगाई में कमी आई है। थोक महंगाई दर मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत हो गई है, जो उससे पिछले महीने 2.4% थी। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते थोक मुद्रास्फीति मार्च में चार महीने के निचले स्तर पर आ गई है। जबकि, खाद्य मुद्रास्फीति फरवरी के 3.38 प्रतिशत से घटकर मार्च में 1.57 प्रतिशत रह गई है। इस दौरान सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इससे रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में एक और कटौती की संभावना बन सकती है, जो बाजार के लिए अच्छा संकेत है।

—विज्ञापन—

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

हालांकि, चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव से ग्लोबल मार्केट की चाल प्रभावित भी हो सकती है और ऐसे में भारत पर असर की आशंका भी बनी रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे माहौल में निवेशकों को गुणवत्ता वाले शेयरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और आक्रामक ढंग से दांव लगाने से बचना चाहिए। मिंट की रिपोर्ट में मास्टर कैपिटल सर्विसेज के विष्णु कांत उपाध्याय और चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजाने के हवाले से कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताया गया है, जिनसे शॉर्ट टर्म (2 से 3 सप्ताह) में कमाई हो सकती है।

Power Grid Corporation of India

विष्णु कांत उपाध्याय ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 330- 335 रुपये रखा है। जबकि इसका वर्तमान प्राइस 305.60 रुपये है। उपाध्याय के अनुसार, स्टॉक के अपने हालिया निचले स्तर से ऊपर निरंतर बढ़ने के साथ, यह निकट भविष्य में 330 से 335 के स्तर तक पहुंच सकता है। ‘सुपरट्रेंड’ भी तेजी के रुझान के जारी रहने का संकेत दे रहा है।

—विज्ञापन—

Poonawalla Fincorp

उपाध्याय पूनावाला फिनकॉर्प को लेकर भी बुलिश हैं। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 408-419 रुपये सेट किया है, जो इसके वर्तमान प्राइस 382.70 रुपये से काफी ज्यादा है। अगले 2 से तीन हफ्ते में यह स्टॉक तेजी से ऊपर भाग सकता है। सायरस पूनावाला ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) पूनावाला फिनकॉर्प ने गोल्ड लोन कारोबार में प्रवेश किया है। कंपनी का दावा है कि ग्राहक केवल 30 मिनट में गोल्ड लोन हासिल कर सकते हैं, क्योंकि प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके साथ ही लोन रीपेमेंट के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Housing And Urban Development Corp

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के लिए विष्णु कांत उपाध्याय ने टारगेट प्राइस 242-248 रुपये रखा है। जबकि इसका वर्तमान मूल्य 224.45 रुपये है। इस शेयर ने फॉलिंग ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस को तोड़ दिया है, जो संभावित ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। स्टॉक ने मजबूत बुलिश कैंडल्स के साथ 50-डेज और 200-डेज मूविंग एवरेज को पुनः प्राप्त किया है। उपाध्याय का कहना है कि निकट भविष्य में यह स्टॉक 242 से 248 के स्तर तक पहुंच सकता है। उन्होंने 208-210 की ओर किसी भी गिरावट को खरीदारी का अवसर करार दिया है।

Bharat Dynamics Ltd

चॉइस ब्रोकिंग के एनालिस्ट मंदार भोजाने भारत डायनेमिक्स पर बुलिश हैं। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 1,600 रुपये रखा है, जो इसके मौजूदा प्राइस 1,416.90 रुपये से काफी ज्यादा है। भारत डायनेमिक्स हाल ही में डेली चार्ट पर डबल-बॉटम पैटर्न से बाहर निकला है, जो इसके ऊपर की ओर बढ़ने का संकेत देता है। तकनीकी रूप से, BDL अपने 20-डेज, 50-डेज और 200-डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो मौजूदा अपट्रेंड की स्ट्रेंथ की पुष्टि करता है। मंदार का कहना है कि 1400 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल से ऊपर ब्रेकआउट इसके 1600 रुपये की ओर बढ़ने का रास्ता खोल सकता है।

HDFC Life Insurance Company

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के लिए मंदार ने 800 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। इस स्टॉक ने हाल ही में कप और हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है, जो एक क्लासिक बुलिश कंटीन्यूअस सेटअप है। इस ब्रेकआउट को ट्रेडिंग वॉल्यूम में वृद्धि का समर्थन प्राप्त है, जो मजबूत खरीदारी दर्शाता है। यह स्टॉक अपने 20-डेज, 50-डेज और 200-डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का वर्तमान मूल्य 717.75 रुपये है। इस लिहाज से देखें तो शॉर्ट टर्म में इसमें अच्छी तेजी आ सकती है।

Max Financial Services Ltd

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए उन्होंने टारगेट प्राइस 1300 रुपये रखा है, जबकि इसका मौजूदा मूल्य 1,202.30 रुपये है। तकनीकी दृष्टिकोण से, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज अपने 20-डेज, 50-डेज और 200-डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो मौजूदा अपट्रेंड को मजबूती प्रदान करता है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Current Version

Apr 16, 2025 12:23

Edited By

Neeraj