शेयर बाजार पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसकी वजह डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां थीं। अब जब ट्रंप ने टैरिफ पर यू-टर्न ले लिया है और 90 दिनों की राहत प्रदान की है, तो आज भारतीय मार्केट में तेजी की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि, अमेरिकी बाजार में गुरुवार को आई गिरावट से कुछ शंकाएं भी उत्पन्न हुई हैं। आज ऐसी कंपनियों के शेयर एक्शन में नजर आ सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर कदम वापस खींचने से जिन कंपनियों को फायदे की उम्मीद है, उनके शेयर भी चढ़ सकते हैं।
Tata Consultancy Services
टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। कंपनी का मुनाफा 12,380 करोड़ से गिरकर 12,224 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, तिमाही आधार पर आमदनी बढ़ी है। TCS ने अपने निवेशकों को 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 3,239 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसकी दाम 21.24% कम हुए हैं।
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने ग्राहकों को RBI द्वारा की गई रेपो रेट में कटौती का लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठाया है। बैंक ने अपने रिटेल और MSME ग्राहकों के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़ी लोन दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक पिछले सत्र में करीब ढाई प्रतिशत गिरकर 230 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 4.65% नीचे आया है।
Coromandel International
कोरोमंडल इंटरनेशनल ने सऊदी माइनिंग कंपनी Ma’aden के साथ एक MoU साइन किया है। दोनों कंपनियों में यह समझौता फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर उत्पादन में सहयोग के लिए किया गया है। कोरोमंडल का शेयर बुधवार को 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरा था। 2,020.95 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर इस साल अब तक 4.78% मजबूत हुआ है।
Waaree Energies
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगा दी है। इसका फायदा भारत की सोलर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनियों को मिल सकता है, जिनका अमेरिकी बाजार में महत्वपूर्ण निवेश है। इस सेक्टर में वारी एनर्जीज बड़ा नाम है, ऐसे में उसके शेयर आज एक्शन में नजर आ सकते हैं। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर करीब 2% की तेजी के साथ 2,155.50 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसके दाम 24.69 नीचे आए हैं।
Avanti Feeds Ltd
अमेरिका के टैरिफ पर रोक से फिशरीज कंपनियों को फायदा हो सकता है। इस सेक्टर में अवंति फीड्स एक बड़ा नाम है। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 4% से अधिक की उछाल के साथ 758 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसमें 13.02% की मजबूती आई है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।
Current Version
Apr 11, 2025 07:20
Edited By
Neeraj