EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ट्रंप के एक ऐलान से Elon Musk की भर गई झोली, एक ही झटके में कमा डाले 35.9 अरब डॉलर


दुनिया के रईस नंबर 1 एलन मस्क की रईसी में इजाफा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर यू-टर्न से यूएस शेयर मार्केट इस कदर भागा कि मस्क की झोली एक ही झटके में भर गई। बीते 24 घंटों में टेस्ला के चीफ और डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी मस्क की संपत्ति में 35.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि इतनी तो कई अरबपतियों की कुल संपत्ति है।

निवेशकों की चिंता हुई दूर

पिछले कुछ दिनों से एलन मस्क टेस्ला के शेयरों में आ रही गिरावट के चलते परेशान थे। उनकी दौलत का ग्राफ लगातार गिर रहा था, लेकिन बुधवार को इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी देशों को टैरिफ में राहत दी है। उन्होंने नए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने के साथ ही टैरिफ में कमी का भी ऐलान किया है। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों की चिंता दूर हुई और बाजार में रौनक लौट आई।

—विज्ञापन—

22.69% उछला टेस्ला का शेयर

टेस्ला का शेयर कल 22.69% की उछाल हासिल करने में कामयाब रहा। यह एक दिन की तेजी इस साल अब तक आई 28.23% की नरमी से कुछ ही कम है। ऐसे में एलन मस्क की दौलत का ग्राफ भी एकदम से खड़ा हो गया। 35.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ उनकी नेटवर्थ अब 326 अरब डॉलर पहुंच गई है। केवल मस्क ही नहीं, दूसरे अरबपतियों ने भी अच्छी-खासी कमाई की है। इस मामले में दुनिया के तीसरे सबसे रईस मार्क जुकरबर्ग दूसरे नंबर पर रहे हैं। उन्होंने बीते 24 घंटों में 25.8 अरब डॉलर कमाए हैं।

किसने, कितने कमाए?

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा का शेयर बुधवार को 14.76% चढ़कर 585.77 डॉलर पर बंद हुआ। इस वजह से उनकी दौलत 25.8 अरब डॉलर बढ़कर 207 अरब डॉलर पहुंच गई है। दुनिया के दूसरे रईस कारोबारी जेफ बेजोस ने इस दौरान 18.5 अरब डॉलर कमाए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 210 अरब डॉलर हो गई है। इसी तरह, दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफे की नेटवर्थ 8.12 अरब डॉलर बढ़कर 162 अरब डॉलर, लैरी एलिसन की नेटवर्थ 15.5 अरब डॉलर की छलांग के साथ 159 अरब डॉलर और बिल गेट्स की नेटवर्थ 4.81 अरब डॉलर के उछाल के साथ 152 अरब डॉलर पहुंच गई है।

—विज्ञापन—

लगभग सभी ने की कमाई

इनके अलावा, दूसरे अमेरिकी अरबपतियों की दौलत में भी इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर कहें तो डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर कदम वापस खींचना अमेरिकी अरबपतियों के लिए वरदान साबित हुआ है। इससे पहले, लगभग सभी कारोबारी दबाव महसूस कर रहे थे, क्योंकि उनकी दौलत का पहाड़ दरक रहा था। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एलन मस्क की दौलत 400 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई थी, लेकिन इसके बाद वह लगातार नीचे जाती रही। अब जाकर उसमें अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है।

Current Version

Apr 10, 2025 10:59

Edited By

Neeraj