EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सोने की कीमत में गिरावट, 4 दिन में 4 हजार से नीचे गिरा; जानें 10 ग्राम का कितना दाम ?


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में चौथे दिन भी गिरावट दर्ज की गई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत में 1,050 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ ही 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड का दाम 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

अगर पिछले चार दिनों की बात करें तो यह गिरावट 4,100 रुपये तक पहुंच गई है। इसके बाद चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। चांदी की कीमत 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमत में गिरावट आई है।

—विज्ञापन—

सोने के दाम में आई गिरावट

पिछली बार जब बाजार बंद हुए थे, तब 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि मंगलवार को इसका भाव 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

यह भी पढ़ें : अब आसानी से नहीं मिलेगा गोल्ड लोन, RBI गवर्नर ने दिए संकेत! इन कंपनियों के शेयर लुढ़के

—विज्ञापन—

चीन और अमेरिका की लड़ाई 

इस बीच, विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 61.98 डॉलर यानी 2.08 प्रतिशत बढ़कर 3,044.14 डॉलर प्रति औंस हो गया। PTI के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “वैश्विक व्यापार युद्ध के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका के चलते सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग फिर से बढ़ गई, जिससे सोने की कीमत 3,030 डॉलर तक पहुंच गई।”

यह भी पढ़ें : चांदी की चमक में आएगा जबरदस्त निखार, सिल्वर को लेकर एक्सपर्ट्स क्यों हैं बुलिश?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 104 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया है। बीजिंग ने इसके जवाब में कहा है कि वह अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 84 प्रतिशत तक बढ़ा देगा, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार संघर्ष बढ़ गया है। इसका असर पूरी दुनिया पर देखा जा रहा है।

Current Version

Apr 09, 2025 22:08

Edited By

Avinash Tiwari