EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone खरीदना होगा अब और मुश्किल, कीमत में भारी उछाल की आशंका, ट्रंप की टैरिफ नीति ने हिला दी Apple की दुनिया


अगर आप iPhone 16 Pro Max खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपको चौंका सकती है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए आयात शुल्क (टैरिफ) की वजह से iPhone की कीमत में ₹30,000 तक का इजाफा हो सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि अगर Apple ने ये बढ़ी हुई लागत ग्राहकों पर डाल दी तो iPhone खरीदना और भी महंगा हो जाएगा। आइए जानते हैं कैसे टैरिफ की यह जंग आपके स्मार्टफोन बजट पर सीधा वार कर सकती है।

iPhone 16 Pro Max की कीमत $350 तक बढ़ सकती है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ (आयात शुल्क) के कारण Apple को अपने iPhone 16 Pro Max की कीमत $350 (करीब ₹29,000) तक बढ़ानी पड़ सकती है। UBS एनालिस्ट्स के मुताबिक, चीन में बने iPhone पर लगभग 30 प्रतिशत की कीमत बढ़ने का अनुमान है। फिलहाल iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 (करीब ₹1 लाख) है, जो बढ़कर $1,549 ( 1 लाख 30 हजार) हो सकती है।

—विज्ञापन—

चीन और भारत पर टैरिफ का असर

ट्रंप सरकार ने हाल ही में चीन और कुछ दूसरे देशों पर नए टैक्स (टैरिफ) लगाए हैं। चीन से आने वाले सामान पर 34% और भारत से आने वाले सामान पर 26% टैक्स लग गया है। इससे Apple कंपनी की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि इसके ज्यादातर प्रोडक्ट चीन में बनते हैं। अब Apple को यह तय करना है कि बढ़ी हुई लागत का कितना बोझ वह अपने ग्राहकों पर डाले (यानि प्रोडक्ट महंगे करे) और कितना खर्च खुद उठाए। UBS के विशेषज्ञ सुंदरप गंटोरी ने यही बात कही है।

अमेरिका में निर्माण से कीमत और भी ज्यादा बढ़ेगी

अगर Apple अपने प्रोडक्ट चीन की बजाय भारत जैसे देशों में बनाना शुरू करता है तो iPhone 16 Pro की कीमत में करीब ₹10,000 (यानी $120) तक बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन अगर Apple अमेरिका में ही iPhone बनाना शुरू करता है तो उसकी कीमत ₹2.9 लाख (यानी $3,500) तक जा सकती है, जिससे यह आम लोगों के लिए बहुत महंगा हो जाएगा। विशेषज्ञों जैसे JPMorgan और Barclays का कहना है कि अगर Apple ने कीमतें नहीं बढ़ाईं तो कंपनी के मुनाफे में 15% तक की गिरावट आ सकती है। मतलब ये कि या तो Apple को प्रोडक्ट महंगे करने पड़ेंगे या फिर उसे अपने मुनाफे में कटौती झेलनी पड़ेगी।

बाजार मूल्य में भारी गिरावट और निवेशकों की चिंता

Apple की बाजार में हालत थोड़ी बिगड़ती दिख रही है। सिर्फ तीन दिनों में ही कंपनी की मार्केट वैल्यू $640 अरब (करीब ₹53 लाख करोड़) घट गई है। उधर ट्रंप ने चीन पर टैक्स और बढ़ाकर 54% तक करने की चेतावनी दी है जिससे हालात और भी खराब हो सकते हैं। निवेशकों को डर है अगर Apple ने iPhone महंगे किए तो ग्राहक कम हो सकते हैं और अगर कीमतें नहीं बढ़ाईं, तो कंपनी को घाटा होगा। अब Apple के सामने ये एक बड़ी रणनीतिक यानी सोच-समझकर कदम उठाने वाली चुनौती बन गई है कमाई बचाए या ग्राहक बनाए रखे?

Current Version

Apr 08, 2025 18:19

Edited By

Ashutosh Ojha