EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Rohit Sharma Net Worth ICC Champions Trophy 2025 Ind vs NZ


Rohit Sharma Net Worth: नागपुर की गलियों से निकलकर भारतीय क्रिकेट का सितारा बनने वाले रोहित शर्मा आज सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। उनकी बल्लेबाजी का हर शॉट मानो क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर छप जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस मेहनती खिलाड़ी की असली दौलत सिर्फ रन और रिकॉर्ड नहीं, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी है? महंगे घर चमचमाती कारें और करोड़ों के ब्रांड एंडोर्समेंट रोहित की सफलता सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक सीमित नहीं रही। आइए जानते हैं, कैसे उन्होंने अपनी मेहनत से यह शानदार जिंदगी बनाई।

कितनी है रोहित शर्मा की नेट वर्थ

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा न सिर्फ मैदान पर अपने शॉट्स से कमाल दिखाते हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 214 करोड़ रुपये है। यह भारी-भरकम कमाई उन्हें क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट्स, IPL सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से मिलती है। BCCI के A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत, उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा, टेस्ट मैच खेलने पर 1.5 करोड़, वनडे में 60 लाख और T20 इंटरनेशनल के लिए 30 लाख रुपये प्रति मैच मिलते थे। IPL में भी रोहित की जबरदस्त कमाई होती है। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के रूप में हर सीजन 16 करोड़ रुपये उनकी झोली में आते हैं। यही वजह है कि रोहित सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी चैंपियन हैं।

—विज्ञापन—

कहां कहां से होती है मोटी कमाई

रोहित शर्मा क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट्स के लिए भी खूब मशहूर हैं। एडिडास, ओकले और ला लिगा जैसे बड़े ब्रांड्स उनके नाम से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ब्रांड प्रमोशन के लिए वह करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अब तक वह 24 से ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स कर चुके हैं, जिससे उनकी कमाई और भी बढ़ जाती है। उनकी शानदार लाइफस्टाइल उनकी सफलता की कहानी खुद बयां करती है। मुंबई में उनका 6,000 वर्ग फुट का आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है। क्रिकेट के मैदान में रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित, कमाई के मामले में भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं।

लग्जरी कारों का शौक रखते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को क्रिकेट के साथ-साथ लग्जरी कारों का भी जबरदस्त शौक है। उनके कार कलेक्शन में Skoda Laura, Toyota Fortuner, BMW X3 और Mercedes GLS 400D जैसी शानदार गाड़ियां शामिल हैं। ये सिर्फ गाड़ियां नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और सफलता की पहचान हैं। हर मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले रोहित, अपनी लाइफस्टाइल में भी रॉयल अंदाज रखते हैं। उनकी लग्जरी संपत्तियां और स्टाइलिश कारें दिखाती हैं कि कैसे वह अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट से जिंदगी को खुलकर एंजॉय कर रहे है।

Current Version

Mar 09, 2025 14:42

Edited By

Ashutosh Ojha