नागपुर के मिहान में आचार्य बालकृष्ण कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, नए पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क पर देंगे जानकारी
Acharya Balkrishna Press Conference : आचार्य बालकृष्ण 7 मार्च यानी शुक्रवार को नागपुर के मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल कार्गो हब और एयरपोर्ट (MIHAN) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे मीडिया को पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क के बारे में जानकारी देंगे, जिसका उद्घाटन 9 मार्च को होने वाला है। उद्घाटन समारोह में स्वामी रामदेव की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क, मिहान (नागपुर) रविवार को उद्घाटन के लिए तैयार है। 1500 करोड़ रुपये की कुल निवेश योजना वाले इस पार्क में 800 टन प्रतिदिन की क्षमता वाले फल और सब्जी प्रसंस्करण संयंत्र हैं। यह संयंत्र महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और 10,000 नौकरियां और रोजगार पैदा होंगे। इस आगामी भव्य उद्घाटन समारोह से पहले आचार्य बालकृष्ण मीडिया से बातचीत करेंगे।
सितंबर 2016 में हुआ था भूमि पूजन
मिहान में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए भूमि पूजन का कार्य सितंबर 2016 में किया गया था। नागपुर में स्थापित होने वाला पतंजलि का यह फ्रूट्स एंड वैजीटेबल्स प्रोसेसिंग प्लांट है, जिसमें सिटरस तथा ट्रॉपिकल फल व सब्जियों को प्रोसेस करके जूस, जूस कन्संट्रेट, पल्प, पेस्ट व प्यूरी का उत्पादन कर सकते हैं।
आचार्य बालकृष्ण के कार्यक्रम की डिटेल
प्रेस कॉन्फ्रेंस : 7 मार्च सुबह 11:00 बजे
पार्क/प्लांट विजिट : सुबह 11:30 बजे
किसानों से संवाद : दोपहर 2:00 बजे
स्थान : पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क, मिहान, नागपुर
Current Version
Mar 06, 2025 19:36
Edited By
Deepak Pandey