EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Infosys Salary Hike: अरे वाह! 10 से 20% तक बढ़ गई सैलरी


Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी ने कर्मचारियों को सैलरी इन्क्रीमेंट लेटर जारी कर दिया है, जिसमें Individual
परफॉर्मेंस के बेस पर 5 से 8% की बढ़ोतरी दी गई है जबकि आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस देने वाले कर्मचारियों को 10 से 20% तक का सैलरी हाइक मिला है। हालांकि, यह वृद्धि पिछले साल की तुलना में कम रही है, लेकिन हाई परफॉर्मेंस देने वाले कर्मचारियों को डबल डिजिट में बढ़ोतरी मिली है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने वेतन वृद्धि तीन Categories में की है

  • एक्सपेक्टेशंस को पूरा करने वालों को 5 से 7% तक का सैलरी हाइक मिला है।
  • सराहनीय परफॉरमेंस देने वालों को 7-10% तक का सैलरी हाइक मिला है।
  • वहीं आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस देने वालों को 10-20% तक का सैलरी हाइक मिला है।

हालांकि, ‘Needs Improvement’ में रखे गए कर्मचारियों को कोई सैलरी हाइक नहीं मिला है। ईटी ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। इन्फोसिस ने जॉब लेवल 5 टीम लीडर और उससे नीचे और जॉब लेवल 6 वाईस प्रेजिडेंट से नीचे के मैनेजर के कर्मचारियों के लिए सैलरी इन्क्रीमेंट लागू किया है।

—विज्ञापन—

पिछली बार से कम बढ़ी सैलरी  

हाल ही में हुई सैलरी हाइक नवंबर 2023 के पिछले इन्क्रीमेंट से 5-10% तक कम बताई जा रही है। इसके अलावा, कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते घोषित परफॉर्मेंस बोनस में भी इसी तरह की कमी दर्ज की गई है। हालांकि, कई कर्मचारियों को ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें: गिरावट की आंधी में भी डटे रहे, ये हैं Nifty के 6 बाहुबली स्टॉक्स, क्या आपके पास है कोई?

—विज्ञापन—

कठिन दौर से गुजर रही इंडस्ट्री

एक कर्मचारी ने मीडिया को बताया कि आमतौर पर, हमारे MS Teams ग्रुप्स ऐसे दिनों में काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन इस बार वे काफी शांत हैं, शायद इसलिए क्योंकि कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी इन्क्रीमेंट की उम्मीद थी। हालांकि हम ये बात भी अच्छे से समझते हैं कि इंडस्ट्री इस वक्त एक कठिन दौर से गुजर रही है।

Current Version

Feb 26, 2025 16:51

Edited By

Sameer Saini