EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bitcoin Price Drop: पैसे लगाएं या बस दूर से तमाशा देखें? जानें क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह


Bitcoin Price Today: बिटकॉइन की कीमतें पिछले कुछ समय से नरमी का सामना कर रही हैं। 20 जनवरी, 2025 को 109,114 डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद बिटकॉइन में तेज गिरावट देखी गई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का भाव 24 फरवरी को 95,839.46 डॉलर पर पहुंच गया। इस गिरावट ने रिटेल निवेशकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उन्हें गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए या फिर और बड़ी गिरावट का इंतजार करना चाहिए?

कंसोलिडेशन फेज में करेंसी

पिछले 5 महीनों में 81% से ज्यादा की प्रभावशाली रैली के बाद, बिटकॉइन अब कंसोलिडेशन फेज में है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा गिरावट एक बड़ी छलांग से पहले दो कदम पीछे हटने जैसा है। भले ही मैक्रोइकॉनोमिक डेटा और बढ़ते टैरिफ ने अस्थिरता पैदा की है, लेकिन क्रिप्टो के रेगुलेशन को लेकर अमेरिका से सामने आई खबरें भविष्य में इसे बूस्ट दे सकती हैं। ET की रिपोर्ट के अनुसार, Mudrex के सीईओ एडुल पटेल का मानना है कि बिटकॉइन में बुल रन में अभी बहुत कुछ बाकी है। यानी यह क्रिप्टोकरेंसी अभी और ऊपर जा सकती है। पटेल ने सलाह देते हुए कहा कि रिटेल इन्वेस्टर्स को इस कंसोलिडेशन फेज का लाभ उठाना चाहिए।

—विज्ञापन—

बाजार में अस्थिरता

हालांकि, सभी विशेषज्ञ इस बात से सहमत नहीं हैं कि यह क्रिप्टो मार्केट में प्रवेश करने का सही समय है। BuyUcoin के सीईओ शिवम ठकराल का कहना है कि वर्तमान बाजार में अस्थिरता है, जो मैक्रोइकॉनोमिक फैक्टर और रेगुलेटरी अनिश्चितताओं से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देख सकते हैं, लेकिन निवेशकों को कोई भी निर्णय लेने से पहले शोध करना चाहिए और अपनी जोखिम सहनशीलता का आकलन करना चाहिए। ठकराल ने इस बात पर जोर दिया कि निवेश को व्यक्तिगत वित्तीय लक्ष्यों के साथ अलाइन करना चाहिए, न कि मूल्य में उतार-चढ़ाव के आधार पर।

यह भी पढ़ें – Virat Kohli Investments: कोहली की ‘विराट’ कमाई के कहां-कहां सोर्स? जानें कितनी दौलत

—विज्ञापन—

निवेश का है मौका

WadzPay, में JAPA (जापान, एशिया प्रशांत और ऑस्ट्रेलिया) के प्रेसिडेंट अमित मलिक भी बिटकॉइन की हालिया गिरावट को एक संभावित अवसर के रूप में देखते हैं। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। मलिक ने कहा कि गिरावट पर बिटकॉइन और एथेरियम जैसी फंडामेंटल रूप से मजबूत क्रिप्टो को खरीदना पहले भी लाभदायक साबित हुआ है। लेकिन अस्थिरता, रेगुलेटरी बदलावों या व्यापक आर्थिक घटनाओं के कारण कीमतें और गिर सकती हैं। मलिक का सुझाव है कि निवेशकों को अपने निवेश में विविधता लानी चाहिए और घबराहट में खरीदारी करने के बजाय लॉन्ग टर्म वैल्यू के आधार पर निर्णय लेना चाहिए।

ट्रक भरकर खरीदारी

वहीं, अमेरिकी बिजनेसमैन और फेमस किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T Kiyosaki) क्रिप्टो में गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखते हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यदि बिटकॉइन में कोई बड़ी गिरावट आती है, तो मैं ट्रक भरकर खरीदारी करूंगा। कियोसाकी का कहना है कि बिटकॉइन दूसरे इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट के मुकाबले काफी तेजी से ऊपर जाने की क्षमता रखता है। इसलिए गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अच्छी है।

Current Version

Feb 24, 2025 16:44

Edited By

Neeraj