EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gautam Adani: टैक्स को लेकर ट्रांसपेरेंट है Adani Group, खुद बताया कितना भरा टैक्स


Adani Group News: अडाणी समूह ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपनी टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट (TTR) जारी की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्रुप का कुल ग्लोबल टैक्स और राजकोष के लिए अन्य योगदान 58,104.4 करोड़ रहा है, जो पिछले वर्ष 46,610.2 करोड़ रुपये की तुलना में उल्लेखनीय रूप से अधिक है। यह योगदान सूचीबद्ध कंपनियों के माध्यम से किया गया है।

इन कंपनियों का जिक्र

इस रिपोर्ट में सात सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा प्रकाशित स्वतंत्र रिपोर्टों का विवरण दिया गया है, जिसमें अडाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडाणी पावर लिमिटेड, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड शामिल हैं। इस आंकड़े में NDTV, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज द्वारा भरे गए टैक्स भी शामिल हैं, जो इन सात कंपनियों के स्वामित्व में हैं।

—विज्ञापन—

क्या कहा Adani ने?

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि पारदर्शिता विश्वास की नींव है और विश्वास सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए आवश्यक है। भारत के सबसे बड़े करदाताओं में से एक के रूप में, हम मानते हैं कि हमारी जिम्मेदारी केवल अनुपालन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ईमानदारी और जवाबदेही के साथ काम करने के लिए भी है। हमारे राष्ट्र की वित्तीय व्यवस्था में हर एक रुपया योगदान हमारी पारदर्शिता और सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस रिपोर्ट को सार्वजनिक रूप से साझा करके, हम हितधारकों का अधिक विश्वास प्राप्त करना चाहते हैं और ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट बिहेवियर के लिए नए मानक स्थापित करना चाहते हैं।

क्या है उद्देश्य?

इस स्वैच्छिक पहल के माध्यम से अडाणी समूह का उद्देश्य पारदर्शिता को बढ़ावा देना, स्टेकहोल्डरर्स के विश्वास को मजबूत करना और ग्लोबल टैक्स सिस्टम में योगदान देना है। अडाणी ग्रुप टैक्स पारदर्शिता को अपने ESG इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक अभिन्न अंग मानता है। समूह का लक्ष्य विकास को सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ संतुलित करना है। बता दें कि TTR रिपोर्ट के माध्यम से कंपनियां हितधारकों का ध्यान आकर्षित करने, अधिक विश्वसनीयता हासिल करने और टैक्स पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को स्थापित की दिशा में काम कर रही हैं।

—विज्ञापन—

एजेंसी की नियुक्ति

अडाणी समूह ने अपने ग्लोबल टैक्स योगदान पर एक स्वतंत्र आश्वासन रिपोर्ट (इंडिपेंडेंट एश्योरेंस रिपोर्ट) प्रदान करने के लिए एक पेशेवर एजेंसी को नियुक्त किया है। यह रिपोर्ट टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट का हिस्सा है और इसमें समूह की कंपनियों द्वारा ग्लोबल स्तर पर अदा किए गए विभिन्न प्रकार के करों और अन्य योगदानों के साथ-साथ समूह की टैक्स नीति के प्रति दृष्टिकोण का विस्तृत विवरण शामिल है।

कहां मिलेगी रिपोर्ट?

पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ टैक्स अनुपालन और रिपोर्टिंग पर जोर देकर, समूह स्टेकहोल्डरर्स के साथ विश्वास बनाने और बिजनेस प्रैक्टिस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहा है। अपने ग्लोबल टैक्स योगदान की जानकारी को खुद सार्वजनिक करके, समूह आर्थिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रह है। समूह की सातों कंपनियों की टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट उनकी संबंधित कंपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Current Version

Feb 24, 2025 13:54

Edited By

Neeraj