EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अडाणी फाउंडेशन ने पूरे देश में ‘शिक्षा मंदिर’ खोलने का लिया संकल्प


Adani Foundation Pledges Education Temples Across India: अडाणी फाउंडेशन ने पूरे भारत में शिक्षा मंदिर खोलने का संकल्प लिया है। दरअसल, फाउंडेशन ने देश के महानगरों और टियर II से IV शहरों में किफायती और विश्वस्तरीय स्कूल खोलने के लिए 2000 करोड़ रुपये देने का वादा किया है।

जानकारी के अनुसार फाउंडेशन K-12 सेगमेंट में 20 स्कूलों का प्रारंभिक नेटवर्क बनाने के लिए GEMS एजुकेशन का सहयोग करेगा। जहां वंचित और योग्य बच्चों के लिए CBSE पाठ्यक्रम में 30% सीटें निःशुल्क होंगी। बता दें अडाणी फाउंडेशन और GEMS एजुकेशन के बीच यह साझेदारी समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा और सीखने के बुनियादी ढांचे को किफायती बनाने को प्राथमिकता देगी।

—विज्ञापन—

सामाजिक दर्शन ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है

बता दें फाउंडेशन अडाणी समूह की CSR शाखा है जो भारत का सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा पोर्टफोलियो है। ये साझेदारी अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के सामाजिक दर्शन ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ के अनुरूप, नवाचार और क्षमता विकास द्वारा समर्थित शिक्षण दक्षताओं को विकसित करेगी।

पहला अडाणी ‘जीईएमएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ लखनऊ में खुलेगा

जानकारी के अनुसार पहला अडाणी ‘जीईएमएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में लखनऊ में खुलेगा। इसके बाद अगले तीन वर्षों में के-12 सेगमेंट में कम से कम 20 ऐसे स्कूल भारत के प्राथमिक महानगरीय शहरों में और बाद में टियर II से IV शहरों में भी शुरू किए जाएंगे। अडाणी ग्रुप की अखिल भारतीय उपस्थिति और व्यापक बुनियादी ढांचा क्षमताओं और जीईएमएस की शैक्षिक विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए साझेदारी पूरे भारत में छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक स्केलेबल, किफ़ायती और टिकाऊ मॉडल विकसित करने की योजना बना रही है।

लक्ष्य परिवर्तन करने वालों की अगली पीढ़ी को भारत में सामाजिक रूप से जिम्मेदार लीडर बनाना है

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि यह पहल विश्व स्तरीय शिक्षा को किफ़ायती और व्यापक रूप से सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जीईएमएस एजुकेशन के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और अभिनव डिजिटल शिक्षा को अपनाकर, हमारा लक्ष्य परिवर्तन करने वालों की अगली पीढ़ी को भारत में सामाजिक रूप से जिम्मेदार नेता बनने के लिए तैयार करना है।

हमारा दृष्टिकोण हमेशा से हर शिक्षार्थी को उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराना रहा है

जीईएमएस एजुकेशन के संस्थापक और अध्यक्ष सनी वर्की ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण हमेशा से हर शिक्षार्थी को उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराना रहा है। अडाणी फाउंडेशन के साथ सहयोग हमें अपनी पहुंच और प्रभाव का विस्तार करने भारत के विविध क्षेत्रों में शिक्षार्थियों और शिक्षकों तक अपनी वैश्विक शैक्षिक विशेषज्ञता लाने के लिए मजबूत करेगा।

 

Current Version

Feb 17, 2025 19:09

Edited By

Amit Kasana