EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Stock Market: RBI से मिली खुशी से बाजार नाखुश, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, बैंक स्टॉक हुए लाल


Stock Market Update: शेयर बाजार आज फिर दबाव का सामना कर रहा है। मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में लाली देखने को मिली, जो धीरे-धीरे और गहरी होती चली गई। रिजर्व बैंक ने करीब पांच साल बाद रेपो रेट में कटौती की है, यह ऐलान भी मार्केट का मिजाज नहीं बदल पाया। दोपहर 2 बजे तक BSE सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक और NSE निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी।

इसलिए आई गिरावट

रेपो रेट में कटौती की RBI की घोषणा के बाद PSU बैंकिंग इंडेक्स कमजोर हो गया है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 1.74% की गिरावट आ चुकी है। दरअसल, आमतौर पर माना जाता है कि ब्याज दरों के कम होने से बैंकों की कमाई प्रभावित होती है। इस सेंटिमेंट के चलते बैंकिंग इंडेक्स कमजोर हुआ है। खबर लिखे जाने तक SBI (2.39%), BoB (1.77%), BoI (1.95%) और PNB (0.69%) जैसे शेयरों में गिरावट है। वहीं, प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में भी गिरावट है।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट हो रही है…

—विज्ञापन—

Current Version

Feb 07, 2025 15:09

Edited By

News24 हिंदी