EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Zomato और Swiggy को कड़ी टक्कर! OLA  ला रहा 10 मिनट फूड डिलीवरी ऐप


Ola 10 Minute Food Delivery: ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की मदद से भारत के बढ़ते क्विक फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री कर रही है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 18 दिसंबर को पोस्ट के जरिए दी थी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बुधवार को प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि  हां, ONDC के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को हम अगले स्तर पर ले जा रहे हैं! आज पूरे भारत में भोजन और अन्य कैटेगरी का विस्तार किया जा रहा है। इसमें 10 मिनट फूड डिलीवरी भी शामिल है।

—विज्ञापन—

आगे उन्होंने कहा कि ओएनडीसी कमर्शियल का भविष्य है! ओएनडीसी डिजिटल नेटवर्क पर चीजों और सर्विस के आदान-प्रदान के लिए ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार बेक्ड इनिशिएटिव है। यहां हम आपको लिए वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

 

—विज्ञापन—

ओला डैश ऐप लॉन्च

आपको बता दें कि ओला ने बेंगलुरु में अपनी नई सेवा ओला डैश लॉन्च की है। मीडिया  रिपोर्ट में 17 दिसंबर को बताया कि यह सेवा कस्टमर्स  को प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में फूड ऑर्डर करने की अनुमति देती है। रिपोर्ट के अनुसार डैश सेवा ओला के मेन एप्लिकेशन के फूड डिलीवरी सेक्शन में लाइव है। एप्लिकेशन में रेस्तरां की लिस्ट  1 किलोमीटर के दायरे में तय की जाती है।

बता दें कि ओला डैश कंपनी की 10 मिनट की ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस थी। इसे लॉन्च होने के छह महीने बाद 2022 में बंद कर दिया गया। फिलहाल ओला ONDC प्लेटफॉर्म के माध्यम से फूड और बेवरेज सर्विस देता है, लेकिन यह केवल सीमित शहरों में है। ओला डैश ऐसे समय में सामने आया है जब क्विक फूड डिलीवरी ऐप इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल, स्विगी के बोल्ट और ब्लिंकिट के बिस्ट्रो प्लेटफॉर्म कस्टमर्स के लिए भोजन और नाश्ते की 10 मिनट डिलीवरी के बिजनेस मॉडल के साथ काम कर रहे हैं।

Current Version

Dec 18, 2024 21:59

Edited By

Ankita Pandey