EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Stock Market: बाजार का तो नहीं पता, लेकिन आज इन शेयरों में जरूर आ सकती है बहार!


Stock Market News: शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह के शुरुआती दो दिन काफी खराब रहे। कल भी मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में निवेशक चाहेंगे कि आज मार्केट में तेजी आए, ताकि बीते दिनों हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। वैसे, आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन जरूर नजर आ सकता है। इसकी वजह है इन कंपनियों को लेकर सामने आईं खबरें।

Edelweiss Financial

RBI से एडलवाइस ग्रुप को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय बैंक ने समूह की दो कंपनियों ECL फाइनेंस और एडलवाइस ARC पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है। इस खबर से एडलवाइस फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। कल ही कंपनी के शेयर 8% से अधिक की उछाल के साथ 139.40 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक कंपनी का शेयर अपने निवेशकों को 77.69% का शानदार रिटर्न दे चुका है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें – क्यों भाग रहे हैं Oberoi Realty के शेयर, मालिक का Bollywood से है कनेक्शन?

Adani Energy Solutions

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और बिजली आपूर्ति के लिए एक नई सहायक यूनिट बनाई है। कंपनी के शेयर कल गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। 815.35 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर बीते 5 दिनों में 2.71% चढ़ चुका है। हालांकि, इस साल अब तक इसने 22.72% का नुकसान भी उठाया है।

—विज्ञापन—

Ambuja Cements

अडानी समूह की सीमेंट कंपनी Ambuja Cements के बोर्ड ने सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस खबर का कुछ न कुछ असर कंपनी के स्टॉक पर दिखाई दे सकता है। हालांकि, कल इसमें गिरावट आई और यह 571.50 रुपये पर बंद हुआ। Sanghi Industries भी मार्केट में लिस्टेड है, कंपनी का शेयर इस समय 77 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

LTIMindtree

कंपनी को 88 करोड़ के टैक्स ऑर्डर के मामले में कुछ राहत मिली है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस टैक्स ऑर्डर पर अंतरिम रोक लगाई है। LTIMindtree के शेयर कल करीब 1% की गिरावट के साथ 6,672 रुपये पर बंद हुए थे। बीते छह महीनों में यह शेयर 31.09% का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 6,767.95 रुपये है।

Exide Industries

बैटरी कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज ने कल मार्केट बंद होने के बाद अपनी कारोबारी गतिविधि को लेकर एक बड़ी खबर दी। कंपनी ने बताया कि उसने अपनी सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 449.90 रुपये के भाव पर मिल रहे इस शेयर में कल 2.10% की गिरावट आई थी। इस साल अब तक ये स्टॉक 39.72% का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Current Version

Dec 18, 2024 08:08

Edited By

News24 हिंदी