EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, फटाफट करें चेक


Petrol Diesel Price Today: देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी होती हैं। रोज सुबह 6 बजे ईंधन के आज के दामों की सूची जारी होती है। जून 2017 से ही भारत में पेट्रोल की कीमतें प्रतिदिन बदली जा रही हैं और प्रतिदिन रेट लिस्ट जारी की जा रही है। आज 10 नवंबर 2024 रविवार को अक्षय नवमी के दिन भी ईंधन के रेट जारी हुए हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की विनिमय दर और सरकार द्वारा लगाए गए करों-शुल्कों के आधार पर तय होती हैं।

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तीनों ऑयल कंपनियां डेली ईंधन के रेटों पर विचार विमर्श करती हैं और उपरोक्त कारकों के आधार पर रेट तय करके जारी करती हैं। ज्यादातर पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रहती हैं। अगर बदलाव आता भी है तो वह मामूली कुछ पैसों का उतार-चढ़ाव होता है। आइए जानते हैं कि आज देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बदले हैं या नहीं?

—विज्ञापन—

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

दिल्ली में आज पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.97 रुपये है। चेन्नई में आज पेट्रोल 100.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कोलकाता में आज पेट्रोल का रेट 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 91.76 रुपये प्रति लीटर है।

—विज्ञापन—

आज रविवार को बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं डीजल का रेट 88.99 रुपये प्रति लीटर रहेगा। वहीं चंढीगढ़ में आज पेट्रोल का भाव 94.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 82.45 रुपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल औसत 95.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की औसत कीमत 88 रुपये प्रति लीटर है।

आज उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में कीमतें

लखनऊ
पेट्रोल 94.69 रुपये
डीजल 87.81 रुपये

कानपुर
पेट्रोल 94.39 रुपये
डीजल 87.45 रुपये

प्रयागराज
पेट्रोल 94.72 रुपये
डीजल 87.86 रुपये

मथुरा
पेट्रोल 94.32 रुपये
डीजल 87.35 रुपये

आगरा
पेट्रोल 94.75 रुपये
डीजल 87.84 रुपये

वाराणसी
पेट्रोल 95.56 रुपये
डीजल 88.72 रुपये

मेरठ
पेट्रोल 94.56 रुपये
डीजल 87.64 रुपये

नोएडा
पेट्रोल 94.85 रुपये
डीजल 87.98 रुपये

गाजियाबाद
पेट्रोल 94.71 रुपये
डीजल 87.75 रुपये

गोरखपुर
पेट्रोल 95.11 रुपये
डीजल 88.28 रुपये

अलीगढ़
पेट्रोल 94.94
डीजल 88.06

बुलंदशहर
पेट्रोल 95.36
डीजल 88.48

मीरजापुर
पेट्रोल 94.92
डीजल 88.08

मुरादाबाद
पेट्रोल 94.86
डीजल 88.00

रायबरेली
पेट्रोल 94.75
डीजल 87.88

रामपुर
पेट्रोल 95.15
डीजल 88.00

Current Version

Nov 10, 2024 07:31

Written By

Khushbu Goyal