Fake Approval Letter: ऑनलाइन धोखाधड़ी वाले ऑफर और फर्जी मेल के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है। ये चेतावनी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट रहे एक लेटर को लेकर दी गई है। एलपीजी वितरकों और खुदरा आउटलेट डीलरों के चयन पर फर्जी वेबसाइटों से पैसे की मांग की जा रही है। इस लेटर का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया, जिसमें कहा गया कि सरकार (HP की तरफ से) ने ऐसा कोई अप्रूवल लेटर नहीं दिया है।
एजेंसी का दिया जा रहा अप्रूवल
जो लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें अप्रूवल लेटर दिया जा रहा है। इस लेटर को भारत सरकार की तरफ से जारी किया गया कहा जा रहा है। इसको देखकर भी ऐसा ही लगेगा कि ये सरकारी है। इसमें लिखा है कि आप LPG एजेंसी खोल सकते हैं, इसके साथ ही कुछ पैसों की भी मांग की जा रही है। ये लेटर सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुका है।
ये भी पढ़ें: प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों पर कसेगी नकेल! अब ‘e-detection’ सिस्टम से होगा चालान
क्या है लेटर की सच्चाई?
लेटर का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया, जिसको लेकर एजेंसी ने एक्स पोस्ट किया है। इसमें कहा गया कि लोगों को गलत बताया जा रहा है कि वे एलपीजी एजेंसी खोल सकते हैं और इसका अप्रूवल लेटर जारी किया जा रहा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने सभी को आगाह किया है कि ये लेटर फर्जी है। इसे ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिस एलपीजी एजेंसी नेतृत्व की बात की जा रही है वह पूरी तरह से गलत है। यह लेटर HPCL की ओर से जारी नहीं किया गया है और यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया पर दिए गए फर्जी दावों पर भरोसा न करें।
A fake approval letter circulating online claims to be from @HPCL and is offering LPG agency dealership.#PIBFactCheck
❌This approval letter is #FAKE.
▶️Visit the official website https://t.co/UjnPSa8FR6 for authentic information
Read more: https://t.co/SCh47UxGrG pic.twitter.com/aXVAMbNi8Z
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 11, 2024
इस तरह का कोई भी लेटर अगर आपको मिलता है, जिसमें पैसे की डिमांड की गई हो उसके लिए ऑफिशियल साइट पर इसको चेक कर सकते हैं। lpgvitarakchayan.in पर भी इसससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी, साथ ही PIB Fact Check पर भी इसकी सच्चाई मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: नवरात्रि के 7वें दिन पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, जानें ईंधन के लेटेस्ट रेट
Current Version
Oct 12, 2024 11:30
Written By
Shabnaz