EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लोकसभा चुनाव के पहले चरण जारी हुए ईंधन के रेट, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत


Petrol Diesel Price Today 19 April 2024: देश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज यानी 19 अप्रैल, शुक्रवार को है। इस दौरान 102 लोकसभा सीटों के लिए 21 राज्यों में वोटिंग होगी। अगर आपके राज्य में भी वोट डाले जा रहे हैं और इसके लिए आप घर से बाहर निकलने वाले हैं तो पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत जान लीजिए। आज देश के किस राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे और बढ़ गए हैं? आइए इसके बारे में जानते हैं।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत?

1. राजधानी दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.62 रुपये है।

2. मुंबई

आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 92.15 रुपये है।

3. कोलकाता

कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 90.76 रुपये है।

4. चेन्नई

चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 92.34 रुपये है।

क्या है आपके शहर में ईंधन की कीमत?

शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
नोएडा 94.71 87.81
गाजियाबाद 94.65 87.75
गुरुग्राम 95.18 88.03
लखनऊ 94.56 87.66
आगरा 94.49 87.55
मथुरा 94.55 87.61
मेरठ 94.55 87.64
जयपुर 108.48 93.69
प्रयागराज 95.47 88.63
वाराणसी 94.76 87.90
अयोध्या 97.03 90.22
कानपुर 96.71 90.13
पटना 105.18 92.04

घर बैठे कैसे चेक करें ईंधन की कीमत?

आप अपने फोन से ईंधन की नई कीमत का पता कर सकते हैं। ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता कर सकते हैं। मैसेज के जरिए ईंधन के रेट का पता करने के लिए इंडियन ऑयल के 9222201122 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड लिखकर मैसेज भेजें। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 9222201122 नंबर पर HP और अपने शहर का पिन कोड टाइप करके भेजें। भारत पेट्रोलियम के 9223112222 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड लिखकर मैसेज भेजें।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय स्तर में खास बदलाव नहीं हुआ है। 14 मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2-2 रुपये कम किए गए थे। इसके बाद से ईंधन की कीमत लगातार समान बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- Jio का 90 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान