कौन हैं अपूर्व मेहता, जिन्हें एक खाली रेफ्रिजरेटर ने बना दिया अरबपति; अब 1.1 अरब $ लेकर छोड़ी अपनी खड़ी की ये कंपनी
Meet Apoorva Mehta, नई दिल्ली: एक आइडिया जिंदगी बदल देता है। यह बात हर कोई जानता और मानता है। ऐसा ही कुछ भारतीय मूल के इंस्टाकार्ट के संस्थापक अपूर्व मेहता के साथ भी हुआ है। एक खाली रेफ्रिजरेटर ने अपूर्व को अरबपति बना दिया। News 24 हिंदी बता रहा है कि किस तरह एक अनिवासी भारतीय (NRI) का बेटा यह शख्स यहां लीबिया और वहां से कनाडा पहुंचा। अब पिछले महीने ही अमेरिका की सबसे बड़ी ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी इंस्टाकार्ट से 1.1 अरब डॉलर लेकर छोड़ दिया।
बता दें कि साल 2012 में स्थापित इंस्टाकार्ट 11 साल में नॉर्थ अमेरिका के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। इसके पीछे भारतीय मूल के 39 वर्षीय अपूर्व मेहता की अपूर्व मेहनत है। भारत से विदेशगमन के बाद अपूर्व का परिवार टोरंटो के बाहर एक छोटे शहर में रहता था। वाटरलू यूनिवर्सिटी से इंजीनीयरिंग की पढ़ाई के बाद अपूर्व ने अमेजन की सप्लाई चेन लॉजिस्टिक में करीब 2 साल काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी। इसके बाद अपना काम शुरू करने का मन बनाया। फिर एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर से एडवरटाइजिंग स्टार्ट अप तक 20 आइडिया पर काम कर चुके अपूर्व ने इंस्टाकार्ट की स्थापना की।
इस सप्ताह अपनी कंपनी के आईपीओ के फोर्ब्स के माध्यम से सार्वजनिक होने के तुरंत बाद अपूर्व ने लिंक्डइन पर लिखा है कि एक दशक से भी ज्यादा पुरानी बात है, जब वह सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में बैठकर अपने रेफ्रिजरेटर में मौजूद सिर्फ और सिर्फ गर्म सॉस को लेकर सोच-विचार कर रहे थे। हालांकि अपूर्व की मानें तो उन्हें गर्म सॉस काफी पसंद है, लेकिन इसे हर कोई खाने में इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसी के चलते उन्होंने सोचा कि ऐसा तो दुनिया के लाखों-करोड़ों घरों में होता होगा। यहीं से दिमाग की बत्ती जली और इंस्टाकार्ट ऐप की स्थापना के साथ लोगों को घर बैठे किराने का सामान खरीदने में मदद करना शुरू कर दिया।
मार्च 2021 में स्टार्टअप की वैल्यू $39 अरब आंकी गई। 30 जून को खत्म हुई छमाही में इंस्टाकार्ट का रैवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 1.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 2022 में इस स्टार्टअप की वैल्यू 13 अरब डॉलर हो गई थी, वहीं हाल ही में सोमवार को इंस्टाकार्ट के शेयरों की वैल्यू 30 अरब डॉलर थी। मंगलवार को न्यूयॉर्क में ट्रेडिंग शुरू होते ही इस स्टार्टअप के शेयरों में 40 फीसदी तेजी आ गई। हालांकि बाद में यह $33.70 पर बंद हुआ।
इसी बीच अपूर्व मेहता के इंस्टाकार्ट से बाहर हो जाने की खबर ने दुनिया में तहलका मचा दिया। पता चला है कि अगस्त में ही अपूर्व ने इस्तीफा दे दिया। अब अपूर्व मेहता क्लाउड हेल्थ सिस्टम के सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं, जिसने कुछ दिन पहले ही 42 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाया है। इससे पहले नवंबर 2022 में इसकी वैल्यू $20 करोड़ लगाई गई थी।