EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Maruti Suzuki CelerioX BS6 हुई लॉन्च, जानें माइलेज और सेफ्टी फीचर्स

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार Maruti Suzuki CelerioX का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि CelerioX BS6 कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,90,100 रुपये है। Maruti Suzuki CelerioX BS6 की कीमत BS4 वेरिएंट के मुकाबले 15,000 रुपये ज्यादा है।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 में 1.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। माइलेज की बात की जाए तो ऑफिशियल साइट के अनुसार (ARAI टेस्टिड) 21.63Kmpl का माइलेज दे सकती है।

डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 की लंबाई 3715 mm, चौड़ाई 1635 mm, ऊंचाई 1565 mm, व्हीलबेस 2425 mm, ट्रैड फ्रंट 1420 mm, ट्रैड रियर 1410 mm, मिनिमम टर्निंग रेडिएस 4.7 m, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, लगैज कैपेसिटी 235 लीटर, वजन 1250 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Maruti Suzuki CelerioX BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है।

सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स: सेफ्टी और सिक्योरिटी की बात की जाए तो में इ्म्मोबिलाइजर, ड्राइवर एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक्स, हैडलाइट लेवलिंग, फ्रंट वेंटेलेडिट डिस्क, पेडेस्ट्रेन प्रोटेक्शन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंफर्ट और कन्वीनियंस फीचर्स की बात की जाए तो पावर विंडों (ऑटो डाउन ड्राइवर साइड), इंसाइड मैनुअल (ऑउट साइड मिरर), मैनुअल एसी, पावर स्टीरिंग, सेंट्रल डोर लॉक, इलेक्ट्रिक विंडो, इंटीग्रेटेड रियर हैडरेस्ट, डे नाइट आईआरवीएम, रियर सीट स्प्लिट, को-ड्राइवर वेनिटि मिरर इन सनवाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।