EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mahindra दे रही इस BS4 कार पर भारी डिस्काउंट, ये है शुरुआती कीमत

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Mahindra इस समय अपनी BS4 कारों पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इसी बीच हम आपको Mahindra की दमदार कारों में से एक Mahindra KUV100 NXT के बारे में बता रहे हैं, जिसकी खरीद बचत का मौका मिल रहा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Mahindra KUV100 NXT में क्या कुछ खास है और कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

कीमत और डिस्काउंट: कीमत की बात की जाए तो Mahindra KUV100 NXT की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,87,543 रुपये है। वहीं डिस्काउंट की बात की जाए तो Mahindra KUV100 NXT की खरीद पर 71,395 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra KUV100 NXT पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन में आती है। इसमें पहला 1198cc का BS4 डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 77 Bhp की पावर और 1750-2250 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेरनेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और फ्रंट व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन दी गई है। वहीं इसमें दूसरा 1198CC का BS4 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 82 Bhp की पावर और 3500-3600 Rpm पर 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Mahindra KUV100 NXT के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है वहीं सस्पेंशन सिस्टम की बात की जाए Mahindra KUV100 NXT के फ्रंट में ड्यूल पाथ माउंट्स, क्वाइल स्प्रिंग और हाइड्रॉलिक गैस चार्ज्ड शॉक एब्स्रोबर के साथ इंडीपेडेंट मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग और हाइड्रॉलिक गैस चार्ज्ड शॉक एब्स्रोबर के साथ सेमी इंडीपेडेंट ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra KUV100 NXT की लंबाई 3700 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1655 mm, फ्रंट ट्रैक 1490 mm, रियर ट्रैक 1490 mm, व्हीलबेस 2385 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, सीटिंग कैपेसिटी 6 सीटर (3+3) या 5 सीटर (2+3), बूट स्पेस 243-473 लीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर दी गई है। टायर्स की बात की जाए तो के फ्रंट में 185/65 R14 ट्यूबलेस रेडिएल्स और रियर में 185/60 R15 ट्यूबलेस रेडिएल्स टायर्स दिए गए हैं।