EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hyundai Elite i20 BS6 आई, BS4 मॉडल पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली Hyundai India भारतीय बाजार में BS6 Hyundai Elite i20 को लेकर आई है। इसी बीच कंपनी अपने BS4 स्टॉक को खत्म करने के लिए उस पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि BS4 Hyundai Elite i20 पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं कि Hyundai Elite i20 BS4 पर कितना फायदा होगा।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में नई BS6 Hyundai Elite i20 में 1.2 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 81.86 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 113.75 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में नया BS6 पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो BS6 Elite i20 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में BS6 Elite i20 में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ले सस्पेंशन है। कीमत के मामले में BS6 Hyundai Elite i20 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,49,950 रुपये है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में BS4 Hyundai Elite i20 में 1396CC का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 88.76 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 219.66 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें दूसरा 1197cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 81.86 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 114.73 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और CVT के ऑप्शन में हैं।

ऑफर: ऑफर की बात की जाए तो BS4 Hyundai Elite i20 के Sportz+ और अन्य पर (पेट्रोल/डीजल) 65,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वहीं BS4 Hyundai Elite i20 (पेट्रोल/डीजल) Era & Magna+ पर 45,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।